लखनऊ: यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर चली मंथन बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी सीटों के प्रभारी मंत्रियों के साथ बात की. उनसे क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं से संवाद करने और उनकी समस्याओं को दूर करने की बात कही है.
साथ ही क्षेत्र की सारी स्थिति और अन्य फीडबैक रिपोर्ट भी देने को कहा है. मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को सप्ताह में दो दिन क्षेत्र में विश्राम और कार्यकर्ताओं से बातचीत करने बूथ मैनेजमेंट करने आदि के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंःBJP में सुलह की राजनीति; केशव मौर्य-भूपेंद्र चौधरी को जेपी नड्डा ने दिल्ली में रोका, होगा बड़ा फैसला
यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रभारी मंत्रियों से मुलाकात की और हर एक ग्रुप से अलग अलग उनके क्षेत्र का हाल जाना. वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से सभी 10 ग्रुप को यह निर्देश भी दिए कि सबको अपने प्रभारी क्षेत्र में हफ्ते में दो दिन तक रात्रि विश्राम करना है. जब तक की चुनाव समाप्त न हो जाए, ऐसा करना है.
ये भी पढ़ेंः'संगठन सरकार से बड़ा...' केशव मौर्य के इस बयान के क्या है मायने; क्या भाजपा में हो रही सीएम योगी की खिलाफत
मुख्यमंत्री की तरफ से सभी प्रभारी मंत्रियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि हर एक ग्रुप को कार्यकर्ताओं के साथ बात करनी है और सबसे ज्यादा फोकस बूथ को मजबूत करने पर रहेगा.
बैठक के बाद मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सभी सीट जीतना भाजपा का लक्ष्य है और इसी को लेकर आज बैठक सीएम आवास पर आयोजित की गई थी. भाजपा सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
ये भी पढ़ेंःयूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बने पहेली, क्या है दिल्ली से नजदीकी और यूपी की सियासत से किनारा की गुत्थी?
इस बैठक में भी नहीं पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य:सीएम आवास पर हुई बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री सन्गठन धर्मपाल सिंह उपस्थित नहीं रहे. केशव मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष के दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों लोगों के अभी भी दिल्ली में होने की बात कही जा रही है.
इन दस सीटों पर होना है उपचुनाव:मैनपुरी की करहल सीट, अम्बेडकर नगर की कटेहरी, अयोध्या की मिल्कीपुर, मुरादाबाद की कुंदरकी, गाजियाबाद सदर, प्रयागराज की फूलपुर, मिर्जापुर जिले की मझवा, मुजफ्फरनगर की मीरापुर व कानपुर सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा.
ये भी पढ़ेः'CM Yogi की बुलडोजर नीति गलत'; सांसद राम शिरोमणि वर्मा बोले- ईमानदारी दिखाएं तो BJP पर ही चल जाए
ये भी पढ़ेंःकहां हैं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य; योगी कैबिनेट बैठक से फिर नदारद, दिल्ली में डेरा जमाने की चर्चा
ये भी पढ़ेंःदिल्ली में 5 दिन से डेरा; योगी की दो बैठकों से दूरी, यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या को लेकर भाजपा में क्या चल रहा