गोरखपुर:लोकसभा चुनाव 2024 के सभी चरणों का मतदान हो चुका है. अब सभी को 4 जून को मतगणना का इंतजार है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार से फुरसत पाकर शासन के काम में जुट गए हैं.
इसी के तहत यूपी में पड़ रही भीषण गर्मी में चिड़ियाघरों में जानवरों के लिए क्या व्यवस्थाएं की गई हैं उसको जानने के लिए सीएम योगी गोरखपुर के चिड़ियाघर पहुंचे. वहां पर उन्होंने हर एक बाड़े में जाकर जानवरों का हाल जाना और अधिकारियों से उनके रखरखाव की पूरी जानकारी ली.
इस बीच जब बुलडोजर बाबा के नाम से विख्यात सीएम योगी शेर के बाड़े के सामने पहुंचे तो उसने जोरदार दहाड़ लगाई और गुर्राने लगा. लेकिन, सीएम योगी के दुलार और आभा के सामने उसने अपने घुटने टेक दिए. शेर चुपचाप अपने बाड़े में बैठ गया.