छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम विष्णु देव साय का बस्तर के युवाओं से संवाद - CM dialogue with youth

विकास को रफ्तार देने के लिए बीजेपी का एक्शन प्लान शुरु हो चुका है. नौकरी और पीएम आवास की सागौत दी जा रही है.

CM DIALOGUE WITH YOUTH
बस्तर के युवाओं से संवाद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 4, 2024, 5:10 PM IST

बीजापुर:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बस्तर के दौरे पर हैं. अपने दौरे पर सीएम सबसे पहले बीजापुर पहुंचे. बीजापुर हेलीपैड पर सीएम विष्णु देव साय और रमन सिंह का स्वागत पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया. हेलीपैड से सीएम विष्णु देव साय सीधे सेंट्रल लाइब्रेरी पहुंचे जहां युवाओं से कई मुद्दों पर बातचीत की. बस्तर के विकास और बस्तर के युवाओं की क्या जरुरत हैं क्या उम्मीदें हैं इन सब मुद्दों पर बातचीत की. युवाओं ने कहा कि उनको रोजगार और बेहतर शिक्षा चाहिए. सीएम ने भरोसा दिलाया कि अच्छी शिक्षा और नौकरी उनको मिलेगी. सरकार इसके लिए लगातार प्रयासरत है.

बीजापुर के युवाओं से संवाद: युवाओं से संवाद कार्यक्रम में युवाओं ने सीएम के सामने अपनी समस्याएं रखी. सीएम ने कहा कि हर किसी को बेहतर शिक्षा मिले ये हमारी सरकार की कोशिश है. बस्तर में स्कूल कॉलेजों की संख्या भी जरुरत के मुताबिक बढ़ाई जाएगी. बच्चों को ऐसी शिक्षा दी जाएगी जो रोजगार मूलक हो. सीएम ने कहा कि रोजगार के अवसर भी मुहैया कराने की हम लगातार कोशिश कर रहे हैं. स्किल के हिसाब से सबको रोजगार मिले इस बात का ख्याल हमारी सरकार रख रही है.

मिनी स्टेडियम में आम सभा: युवा संवाद कार्यक्रम के बाद सीएम विष्णु देव साय मिनी स्टेडियम ग्राउंड पहुंचे जहां आम सभा को संबोधित किया. सीएम ने आम सभा के मंच से बीजापुर के विकास के लिए सरकार का खजाना खोल दिया. सीएम ने 263 करोड़ 66 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. सीएम ने145 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 64 विकास कार्यों का लोकार्पण किया. सीएम ने कहा कि बस्तर में विकास की रफ्तार को और तेज करना है. बस्तर जो विकास की दौड़ में पिछड़ा था उसे आगे लेकर आना है. सीएम ने कहा कि बस्तर अब बदल रहा है उसकी तस्वीर दिखाई देने लगी है.

नियुक्ति पत्र और पीएम आवास का दिया लाभ:नक्सल पुनर्वास नीति के तहत पीड़ित परिवारों और उनके आश्रितों को शासकीय नियुक्ति पत्र भी सौंपा. सीएम ने पूर्व में ही ये ऐलान किया था कि नक्सल प्रभावित परिवारों की मदद के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी. सीएम ने इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को भी उनके मकान की चाबी सौंपी. सीएम ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस का भी वितरण किया. इसके साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि की राशि भी किसानों को बांटी. किसान क्रेडिट कार्ड, नियद नेल्लानार के हितग्राहियों को भी सीएम ने सौगात भेंट की.

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से बदलेगी सूरत, सीएम साय ने विकास का किया दावा - CM vishnudeo sai in Balrampur
डोंगरगढ़ दर्शन यात्रा शुरू, मां बम्लेश्वरी मंदिर दर्शन के लिए नि:शुल्क बस सेवा - Dongargarh Darshan Yatra
जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में छत्तीसगढ़ की अहम भूमिका: CM साय - fight against climate change
15 नवंबर को मनाया जाएगा ''जनजातीय गौरव दिवस'', भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर होगा आयोजन - Janjatiya Gaurav Divas

आदिवासी समाज में दहेज के लिए नहीं जलाई जाती बहू, हमारा इतिहास रहा है गौरवशाली: सीएम - glorious history of Tribal society

ABOUT THE AUTHOR

...view details