छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर होली मिलन समारोह से कांग्रेस पर सीएम साय का प्रहार, कवासी लखमा पर कसा तंज, बीजेपी के क्लीन स्वीप का किया दावा - CM Vishnudeo Sai attacks Congress - CM VISHNUDEO SAI ATTACKS CONGRESS

जशपुर में रविवार को आयोजित होली मिलन समारोह में सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कवासी लखमा को टिकट दिए जाने पर कांग्रेस पर हमला बोला. साय ने कहा कि कांग्रेस ने कवासी लखमा को बलि का बकरा बनाया है.

Holi Milan in Jashpur
जशपुर में होली मिलन समारोह

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 24, 2024, 6:51 PM IST

सीएम साय का कांग्रेस पर प्रहार

जशपुर:छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय रविवार को जशपुर में आयोजित होली मिलन समारोह में पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बस्तर से कवासी लखमा को टिकट दिए जाने पर कांग्रेस पर हमला बोला. सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस ने अंत समय में कवासी लखमा को टिकट देकर बलि का बकरा बनाया है. साथ ही सीएम साय ने प्रदेश के 11 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया. उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी क्लीन स्वीप करेगी.

कवासी लखमा पर साय का तंज: दरअसल, सीएम विष्णुदेव साय जशपुर में आयोजित होली मिलन समारोह में रविवार को पहुंचे. यहां उन्होंने सबको होली की बधाई दी. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम साय ने कहा कि,"कांग्रेस पार्टी डूबती हुई नैया है. उस नैया में भी छेद हो गया है और पानी भर गया है. कांग्रेस पार्टी से कोई चुनाव लड़ना नहीं चाहता है. कई लोग टिकट मिलने के बाद भी चुनाव लड़ने से मना कर दे रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस पार्टी को प्रत्याशी नहीं मिल रहा है.

"बस्तर में प्रथम चरण में चुनाव है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने आनन-फानन में कवासी लखमा को टिकट देकर बलि का बकरा बना दिया. हमारे प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह से बता रहे थे कि कांग्रेस पार्टी में भगदड़ मची हुई है. बस्तर में कांग्रेस के लोग बीजेपी में शामिल होना चाह रहे हैं. छत्तीसगढ़ में बीजेपी 11 सीटों पर जीत हासिल करेगी. एक बार फिर देश में मोदी जी की सरकार बनेगी.": विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

बता दें कि इन दिनों सभी पार्टी के नेता चुनावी मोड में आ गए हैं. इस बीच बस्तर से प्रत्याशी की घोषणा कांग्रेस ने शनिवार रात को की है. कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा में लेटलतीफी को लेकर लगातार भाजपा कांग्रेस पर प्रहार कर रही है. वहीं, सीएम साय के बयान पर अब तक कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

मां दंतेश्वरी के गढ़ में ताल के पत्तों पर किया जाता है होलिका दहन, होली की इस परंपरा का महत्व समझिए - Holika Dahan On Palm Leaves
रायपुर होली मिलन समारोह में सीएम विष्णुदेव साय ने की शिरकत, पत्रकारों के लिए किया बड़ा ऐलान, प्रदेश वासियों को दी रंगोत्सव की बधाई - Holi Milan At Raipur
नक्सलगढ़ दंतेवाड़ा के दिव्यांग बच्चों ने फूलों और गुलाल से खेली सूखी होली, लोगों को दिया खास मैसेज - Dantewada Disabled Children Holi

ABOUT THE AUTHOR

...view details