ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, दुर्ग से बेमेतरा तक दिग्गजों ने भरा दम, गुरुर में दिखा सियासी दंगल - CG URBAN BODY ELECTIONS

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के आखिरी दिन चुनाव प्रचार में सियासी गहमागहमी दिखी. बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है.

CG URBAN BODY ELECTIONS
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव प्रचार में दिग्गज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 9, 2025, 8:27 PM IST

दुर्ग/बेमेतरा/ बालोद: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से दिग्गज नेता प्रचार का मीटर बढ़ा रहे हैं. सीएम विष्णुदेव साय लगातार रोड शो कर बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील जनता से कर रहे हैं. दुर्ग में सीएम विष्णुदेव साय ने बीजेपी की तरफ से दुर्ग महापौर की प्रत्याशी अलका बाघमार के पक्ष में रोड शो किया. रोड शो दुर्ग के नए बस स्टैंड से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जनता के पास पहुंचा. नगरी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत और कमल खिलाने के लिए सीएम ने लोगों से अपील की है. इस रोड शो में मुख्यमंत्री के साथ विधायक गजेन्द्र यादव,ललित चंद्राकर और भाजपा के महापौर अलका चंद्राकर और वार्ड प्रत्याशियों सहित हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

बीजेपी को मिलेगी सफलता: सीएम विष्णुदेव साय ने इस दौरान दावा किया कि जिस तरह से हमने मोदी की गारंटी को पूरा किया है. उसके आधार पर मैं दावा करता हूं कि छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को जीत मिलेगी. जिस तरह से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव, रायपुर उपचुनाव और दिल्ली चुनाव में जनता ने बीजेपी को जिताया है. उसी तरह जनता छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में बीजेपी को जिताएगी.

दुर्ग में सीएम साय का रोड शो (ETV BHARAT)

बेमेतरा में पूर्व गृह मंत्री ने किया प्रचार: बेमेतरा में निकाय चुनाव को लेकर पूर्व गृह मंत्री ने चुनाव प्रचार किया. बेमेतरा शहर में नगर पालिका के कांग्रेस के अध्यक्ष के प्रत्याशी सुमन गोस्वामी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू बेमेतरा पहुंचे. इस दौरान बेमेतरा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा भी मौजूद रहे. इस दौरान ताम्रध्वज साहू ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मुझे बेमेतरा से लगाव है. यहां 5 वर्ष विधायक 5 वर्ष सांसद के रूप में काम किया है. वही 05 वर्ष मंत्री के रूप सरकार में रहते हुए विकास के कार्य बेमेतरा में किए हैं.

13 महीने की भाजपा सरकार ने विकास नहीं किया है. बीजेपी सरकार ने माहौल को गंदा करने का काम किया है. यहां राजनीतिक दल के उच्च पदों में बैठे लोग मध्यप्रदेश से कम दामों में शराब मंगाकर उच्च दर में बेच रहे हैं- ताम्रध्वज साहू, पूर्व गृह मंत्री

बेमेतरा में ताम्रध्वज साहू का प्रचार (ETV BHARAT)

"नक्सलियों का खात्मा होना चाहिए": ताम्र ध्वज साहू ने कहा कि नक्सलियों का खात्मा छत्तीसगढ़ से होना चाहिए. बीजापुर एनकाउंटर पर बोलते हुए ताम्रध्वज साहू ने कहा कि 15 साल तक बीजेपी की सरकार थी. तब नक्सल मूवमेंट बढ़ा था. हम सरकार में आए तो विश्वास, विकास, सुरक्षा इन नारे को लेकर आगे बढ़े. उसके बाद नक्सली मूवमेंट को सीमित किया. उसी गति का परिणाम है कि अब नक्सली मारे जा रहे हैं. बड़ी संख्या में नक्सली सरेंडर कर रहे हैं. शहीद जवानों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और जवानों को बधाई देता हूं.

बालोद के गुरुर में दिखा सियासी दंगल: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बालोद के गुरुर में सियासी दंगल देखने को मिला. कांग्रेस और भाजपा ने जोर आजमाइश करते हुए शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कांग्रेस दोनों ने जीत का दावा किया तो जुबानी जंग भी देखने को मिली. कांग्रेस प्रत्याशी टिकेश्वर साहू ने कहा कि यहां पर सत्ता सरकार पैसे के दम पर चुनाव लड़ रहे हैं और मैं गरीब लड़का हूं. इस पर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप साहू ने कहा कि मेरा प्रचार ऐसा चल रहा है कि वर्तमान और पूर्व विधायक दोनों को मैदान में उतरना पड़ गया.

गुरुर निकाय चुनाव का दंगल (ETV BHARAT)

गुरुर में कांग्रेस ने मूलभूत सुविधाओं को जनता तक पहुंचाने की बात कही है. बीजेपी ने शहर में विकास के कार्यों को दोबारा पटरी पर लाने का वादा किया. भाजपा प्रत्याशी प्रदीप साहू ने दावा किया कि जनता यहां परिवर्तन चाह रही है. कांग्रेस प्रत्याशी टिकेश्वर साहू ने बताया कि हमने जो घोषणा पत्र बनाया है, उसका भी अलग असर जनता के बीच देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि यहां पर हम प्रत्येक चौक चौराहों में इष्ट देवों की मूर्तियां स्थापित करेंगे. पेयजल की समस्या का समाधान करेगे. तालाब निस्तारीकरण जैसे मुद्दे को पूरा करेंगे.

बालोद निकाय चुनाव का रण, प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी और कांग्रेस ने झोंकी ताकत

दिल्ली चुनाव रिजल्ट का छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव पर दिखेगा असर: बृजमोहन अग्रवाल

बस्तर निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी, कांग्रेस के लिए नेता प्रतिपक्ष ने झोंकी ताकत

दुर्ग/बेमेतरा/ बालोद: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से दिग्गज नेता प्रचार का मीटर बढ़ा रहे हैं. सीएम विष्णुदेव साय लगातार रोड शो कर बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील जनता से कर रहे हैं. दुर्ग में सीएम विष्णुदेव साय ने बीजेपी की तरफ से दुर्ग महापौर की प्रत्याशी अलका बाघमार के पक्ष में रोड शो किया. रोड शो दुर्ग के नए बस स्टैंड से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जनता के पास पहुंचा. नगरी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत और कमल खिलाने के लिए सीएम ने लोगों से अपील की है. इस रोड शो में मुख्यमंत्री के साथ विधायक गजेन्द्र यादव,ललित चंद्राकर और भाजपा के महापौर अलका चंद्राकर और वार्ड प्रत्याशियों सहित हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

बीजेपी को मिलेगी सफलता: सीएम विष्णुदेव साय ने इस दौरान दावा किया कि जिस तरह से हमने मोदी की गारंटी को पूरा किया है. उसके आधार पर मैं दावा करता हूं कि छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को जीत मिलेगी. जिस तरह से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव, रायपुर उपचुनाव और दिल्ली चुनाव में जनता ने बीजेपी को जिताया है. उसी तरह जनता छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में बीजेपी को जिताएगी.

दुर्ग में सीएम साय का रोड शो (ETV BHARAT)

बेमेतरा में पूर्व गृह मंत्री ने किया प्रचार: बेमेतरा में निकाय चुनाव को लेकर पूर्व गृह मंत्री ने चुनाव प्रचार किया. बेमेतरा शहर में नगर पालिका के कांग्रेस के अध्यक्ष के प्रत्याशी सुमन गोस्वामी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू बेमेतरा पहुंचे. इस दौरान बेमेतरा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा भी मौजूद रहे. इस दौरान ताम्रध्वज साहू ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मुझे बेमेतरा से लगाव है. यहां 5 वर्ष विधायक 5 वर्ष सांसद के रूप में काम किया है. वही 05 वर्ष मंत्री के रूप सरकार में रहते हुए विकास के कार्य बेमेतरा में किए हैं.

13 महीने की भाजपा सरकार ने विकास नहीं किया है. बीजेपी सरकार ने माहौल को गंदा करने का काम किया है. यहां राजनीतिक दल के उच्च पदों में बैठे लोग मध्यप्रदेश से कम दामों में शराब मंगाकर उच्च दर में बेच रहे हैं- ताम्रध्वज साहू, पूर्व गृह मंत्री

बेमेतरा में ताम्रध्वज साहू का प्रचार (ETV BHARAT)

"नक्सलियों का खात्मा होना चाहिए": ताम्र ध्वज साहू ने कहा कि नक्सलियों का खात्मा छत्तीसगढ़ से होना चाहिए. बीजापुर एनकाउंटर पर बोलते हुए ताम्रध्वज साहू ने कहा कि 15 साल तक बीजेपी की सरकार थी. तब नक्सल मूवमेंट बढ़ा था. हम सरकार में आए तो विश्वास, विकास, सुरक्षा इन नारे को लेकर आगे बढ़े. उसके बाद नक्सली मूवमेंट को सीमित किया. उसी गति का परिणाम है कि अब नक्सली मारे जा रहे हैं. बड़ी संख्या में नक्सली सरेंडर कर रहे हैं. शहीद जवानों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और जवानों को बधाई देता हूं.

बालोद के गुरुर में दिखा सियासी दंगल: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बालोद के गुरुर में सियासी दंगल देखने को मिला. कांग्रेस और भाजपा ने जोर आजमाइश करते हुए शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कांग्रेस दोनों ने जीत का दावा किया तो जुबानी जंग भी देखने को मिली. कांग्रेस प्रत्याशी टिकेश्वर साहू ने कहा कि यहां पर सत्ता सरकार पैसे के दम पर चुनाव लड़ रहे हैं और मैं गरीब लड़का हूं. इस पर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप साहू ने कहा कि मेरा प्रचार ऐसा चल रहा है कि वर्तमान और पूर्व विधायक दोनों को मैदान में उतरना पड़ गया.

गुरुर निकाय चुनाव का दंगल (ETV BHARAT)

गुरुर में कांग्रेस ने मूलभूत सुविधाओं को जनता तक पहुंचाने की बात कही है. बीजेपी ने शहर में विकास के कार्यों को दोबारा पटरी पर लाने का वादा किया. भाजपा प्रत्याशी प्रदीप साहू ने दावा किया कि जनता यहां परिवर्तन चाह रही है. कांग्रेस प्रत्याशी टिकेश्वर साहू ने बताया कि हमने जो घोषणा पत्र बनाया है, उसका भी अलग असर जनता के बीच देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि यहां पर हम प्रत्येक चौक चौराहों में इष्ट देवों की मूर्तियां स्थापित करेंगे. पेयजल की समस्या का समाधान करेगे. तालाब निस्तारीकरण जैसे मुद्दे को पूरा करेंगे.

बालोद निकाय चुनाव का रण, प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी और कांग्रेस ने झोंकी ताकत

दिल्ली चुनाव रिजल्ट का छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव पर दिखेगा असर: बृजमोहन अग्रवाल

बस्तर निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी, कांग्रेस के लिए नेता प्रतिपक्ष ने झोंकी ताकत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.