छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नए साल पर बस्तर को मुख्यमंत्री की सौगात, करोड़ों के विकास कार्यों का किया शिलान्यास और लोकार्पण - CM VISHNU DEV SAI VISIT BASTAR

नए साल 2025 के दूसरे दिन आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बस्तर दौरे पर हैं. आज उन्होंने करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया.

CM Vishnu Dev Sai gift to Bastar
बस्तर को मुख्यमंत्री की सौगात (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 2, 2025, 3:27 PM IST

Updated : Jan 2, 2025, 5:01 PM IST

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बस्तर दौरे पर हैं. अपने जगदलपुर दौरे पर पहुंचे सीएम साय ने बस्तर वासियों को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी है. सीएम साय ने 356 करोड़ के 228 विकास कार्यों शिलान्यास व लोकार्पण किया है. लोकार्पण कार्यक्रम को कुथ ही देर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय संबोधित करने वाले हैं.

मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को सौंपा प्रमाण पत्र : लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने विभिन्न विभाग के स्टॉलों का निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम विष्णुदेव साय ने विभिन्न हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए. जिसके बाद ऋण का चेक भी हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ने वितरित किया है.

विकास कार्यों का सीएम ने किया शिलान्यास और लोकार्पण (ETV Bharat Chhattisgarh)

आज 356 करोंड के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन का कार्यक्रम यहां सम्पन्न किया गया. हमारे डिप्टी सीएम, क्षेत्र के सांसद, विधायकों सहित क्षेत्र की जनता की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है. डेढ़ करोड़ से ज्यादा का चेक और सामान वितरण हितग्राहियों को किया गया है. सभी को बहुत बहुत बधाई है. निश्चित रूप से इन कार्यों से जिलेवासियों को लाभ होगा और हमारे विभिन्न लाभार्थियों को भी लाभ मिलेगा : विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

बस्तर पहुंचे बीजेपी के दिग्गज : विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम के मंच पर सीएम विष्णुदेव साय के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री टंकराम वर्मा, मंत्री केदार कश्यप, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, बस्तर सांसद महेश कश्यप, कांकेर सांसद भोजराज नाग और बस्तर संभाग के सभी भाजपा विधायक मौजूद हैं.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने बस्तर को मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त करने का ऐलान किया है. बीजेपी की साय सरकार ने बस्तर संभाग में तेजी से विकास कार्य करने की बात कही है. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर संभाग के जगदलपुर में 356 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया है.

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा शव दफन विवाद का कारण धर्मांतरण, कांग्रेस बोली सरकार आपकी तो रोकते क्यों नहीं
नक्सलगढ़ दंतेवाड़ा की बदलती तस्वीर, 20 साल बाद खुला नक्सली दहशत से बंद एसएचसी पोटाली
नक्सलियों के कोर एरिया कोरागुट्टा में खुला कैंप, 25 साल से बंद रोड में शुरू हुई आवाजाही
Last Updated : Jan 2, 2025, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details