कोरबा: हसदेव नदी में मछली पकड़ने गए बच्चों को नदी में एक तैरता हुआ थैला दिखाई पड़ा. बच्चों को जब जिज्ञासा हुई तो उन लोगों ने नदी से थैले को बाहर निकाला. थैले को जैसे ही बच्चों ने खोला उनके होश उड़ गए. झोले में एक नरमुंड था. डरे हुए बच्चों ने इस घटना की सूचना अपने मोहल्ले के लोगों को दी. बड़ों ने भी जब थैले में रखे समानों को देखा तो उन लोगों ने इसकी खबर पुलिस को दी. आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि थैले में खोपड़ी, लंबे बाल, इंसान की कलाई और पंजे का हिस्सा है.
थैले से निकली खोपड़ी: सीएसईबी पुलिस चौकी के मुताबिक पंपहाउस क्षेत्र के झोपड़ीपारा श्मशान घाट के पास हसदेव नदी में मछली पकड़ रहे कुछ बच्चों को पानी में एक थैला मिला. बच्चों ने जब थैले को खोला तो उसके भीतर से इंसानी नरमुंड निकला. घबराए हुए बच्चे भागकर गए और लोगों क बुलाकर ले लाए. पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर थैले में रखे सभी सामनों को चेक किया. पुलिस ने बताया कि थैले में लड़की के कपड़े और टॉप मिले हैं. कपड़े में लवली अर्थ टोन्स का टैग लगा मिला है, कपड़े में अथिया भी लिखा मिला है.
कपड़े पर जो टैग लिखा मिला है उससे हमें उम्मीद है कि हम मामले की तह तक पहुंच जाएंगे - यूबीएस चौहान, एएसपी, कोरबा
एएसपी ने क्या कहा: नरमुंड से जुड़े मामले की पूरी जानकारी देते हुए एएसपी यूबीएस चौहान ने बताया कि कोरबा पुलिस ने कोरबा जिले में पिछले चार पांच माह पूर्व थानों में दर्ज कराए गए गुमशुदा महिलाओं के मामले को खंगाल रही है. सरगुजा और बिलासपुर संभाग की पुलिस से भी जानकारी मांगी गई है. ऐसी गुमशुदा महिला की जानकारी जुटाई जा रही है जो अबतक बरामद नहीं हुई है. इंसानी नरमुंड की पहचान की कोशिश की जा रही है.