जगदलपुर : शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बीते दिनों हुए कई बाइक चोरी के मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने 3 शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. इन बाइक चोरों के पास से पुलिस ने 20 चोरी की गई बाइक बरामद की है. वहीं, फरार दो अन्य चोरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
जगदलपुर के चोर गिरोह का भंडाफोड़ : बस्तर ASP माहेश्वर नाग ने बताया कि बस्तर पुलिस को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी होने की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद बस्तर पुलिस की एक टीम तैयार की गई. इसके बाद पुलिस की टीम इस मामले की जांच करते हुए चोरी हुए बाइकों को ढूंढना शुरू किया. जांच के दौरान पुलिस ने बस्तर ब्लॉक के मोंगरापाल निवासी एक संदिग्ध युवक प्रमोद ध्रुव को पकड़ लिया.
शातिर बाइक चोर गिरफ्तार : पुलिस को इस युवक के बारे में जानकारी मिली थी कि यह युवक हमेशा अलग अलग तरह की बाइकों में देखा गया है. संदेह के आधार पर पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की. कड़ी पूछताछ में पकड़े गए आरोपी प्रमोद ध्रुव ने अपना जुर्म कबूल किया. आरोपी से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने आरोपी के साथियों जोसफ मंडावी और मानस को भी पकड़ लिया. पकड़े गए अन्य दो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
चोर ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा : आरोपी ने पुलिस को बताया कि रुपयों के लालच में वह अपने साथियों जोसफ मंडावी, मानस और अन्य के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट परिसर, संजय बाजार, साप्ताहिक बाजार पामेला, किलेपाल बाजार और आसपास के इलाके से बाइक चोरी करते थे. चोरी करने के बाद मानस, जो कि आरएस चॉइस सेंटर का संचालक है, चोरी के बाइकों का फर्जी आरसी बुक बनाता था. अभी तक आरोपियों ने 5 बाइकें अन्य लोगों को बेच दिया था. और अन्य 15 बाइकों को शहर के अलग अलग जगहों में छुपाकर रखा हुआ है.
पुलिस ने जरूरी कार्रवाई करने के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों प्रमोद ध्रुव निवासी मोंगरापाल, जोसफ मंडावी निवासी सिरिसगुड़ा और मानस परामानिक निवासी तिलक वार्ड को गिरफ्तार किया है. इस मामले में फरार दो अन्य आरोपियों की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है. फरार अन्य दो आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है : माहेश्वर नाग, एएसपी, बस्तर
चोरी की गई 20 बाइक बरामद : आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई 20 बाइक बरामद की गई है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 फर्जी आरसी कार्ड, मॉनिटर, सीपीयू, प्रिंटर, कीबोर्ड, माउस और 250 नग पीवी कार्ड जब्त किया है.