ETV Bharat / state

रायपुर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, जनसंखख्या विस्फोट पर जताई चिंता - JAGDEEP DHANKHAR REACHED RAIPUR

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं. उनका रायपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया.

JAGDEEP DHANKHAR REACHED RAIPUR
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 21, 2025, 9:17 PM IST

रायपुर: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल रमेन डेका, सीएम विष्णुदेव साय सहित कई मंत्रियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया. इस अवसर पर डिप्टी सीएम अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधायक सुनील सोनी, बीजेपी नेता मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा और अनुज शर्मा मौजूद रहे. गुरु खुशवंत साहेब ने भी उपराष्ट्रपति का स्वागत किया. रायपुर दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति ने प्रदेश के आला शिक्षण संस्थाओं के छात्रों से संवाद किया.

उपराष्ट्रपति ने छात्रों से किया संवाद: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एनआईटी रायपुर, आईआईटी भिलाई, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रायपुर के विद्यार्थियों के साथ संवाद. यह संवाद बेहतर भारत के निर्माण के लिए विचार पर किया गया. इस मौके पर उन्होंने जनसांख्यिकी व्यवधान को राष्ट्र के लिए खतरा बताया.

जनसांख्यिकी व्यवधान राष्ट्रवाद के लिए गंभीर खतरा बन रहा है. प्रलोभन और प्रलोभन के माध्यम से जैविक जनसांख्यिकी को बदलने के प्रयासों के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है. अवैध प्रवास की समस्या से निपटने की आवश्यकता पर भी जोर देने की जरूरत है.- जगदीप धनखड़, उपराष्ट्रपति

हम लाखों लोगों के इस देश में अवैध प्रवास से पीड़ित हैं. अगर हम संख्या गिनें तो,दिमाग चकरा जाएगा. अवैध प्रवास से निपटना होगा, लेकिन यह बिना किसी प्रतिरोध के विकसित हुआ है. यह एक ऐसी समस्या है जिसे हमें संभालना होगा क्योंकि इसने असहनीय आयाम ले लिए हैं-जगदीप धनखड़, उपराष्ट्रपति

जनसंखख्या विस्फोट लोकतंत्र के लिए खतरा: उपराष्ट्रपति ने कहा कि जैविक जनसांख्यिकी विकास सुखदायक और सामंजस्यपूर्ण है. लेकिन अगर जनसांख्यिकी विस्फोट केवल लोकतंत्र को अस्थिर करने के लिए होता है, तो यह चिंता का विषय है. हमारे यहां प्रलोभनों के माध्यम से धर्मांतरण की साजिश हो रही है. अपने लिए निर्णय लेना हर किसी का सर्वोच्च अधिकार है, लेकिन अगर वह निर्णय देश की जैविक जनसांख्यिकी को बदलने के उद्देश्य से प्रलोभन, प्रलोभन से प्रेरित है, तो यह एक चिंता का विषय है. ऐसे में हम सभी को ध्यान देना चाहिए और इसका समाधान करना चाहिए.

उपराष्ट्रपति के आगमन पर सीएम का ट्वीट: उपराष्ट्रपति के आगमन पर सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि माता कौशल्या की भूमि, भांचा राम के ननिहाल, छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने छत्तीसगढ़ में दिया रोजगार का फॉर्मूला, इस सेक्टर में बढ़ेगी नौकरियां

बांग्लादेशी घुसपैठिये ने सैफ अली खान को चाकू क्यों मारा? सामने आई वजह, आरोपी ने भी कबूला

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में बिलासपुर के छात्र का कमाल, जानिए "द गार्जियन स्टिक" का खासियतें

रायपुर: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल रमेन डेका, सीएम विष्णुदेव साय सहित कई मंत्रियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया. इस अवसर पर डिप्टी सीएम अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधायक सुनील सोनी, बीजेपी नेता मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा और अनुज शर्मा मौजूद रहे. गुरु खुशवंत साहेब ने भी उपराष्ट्रपति का स्वागत किया. रायपुर दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति ने प्रदेश के आला शिक्षण संस्थाओं के छात्रों से संवाद किया.

उपराष्ट्रपति ने छात्रों से किया संवाद: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एनआईटी रायपुर, आईआईटी भिलाई, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रायपुर के विद्यार्थियों के साथ संवाद. यह संवाद बेहतर भारत के निर्माण के लिए विचार पर किया गया. इस मौके पर उन्होंने जनसांख्यिकी व्यवधान को राष्ट्र के लिए खतरा बताया.

जनसांख्यिकी व्यवधान राष्ट्रवाद के लिए गंभीर खतरा बन रहा है. प्रलोभन और प्रलोभन के माध्यम से जैविक जनसांख्यिकी को बदलने के प्रयासों के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है. अवैध प्रवास की समस्या से निपटने की आवश्यकता पर भी जोर देने की जरूरत है.- जगदीप धनखड़, उपराष्ट्रपति

हम लाखों लोगों के इस देश में अवैध प्रवास से पीड़ित हैं. अगर हम संख्या गिनें तो,दिमाग चकरा जाएगा. अवैध प्रवास से निपटना होगा, लेकिन यह बिना किसी प्रतिरोध के विकसित हुआ है. यह एक ऐसी समस्या है जिसे हमें संभालना होगा क्योंकि इसने असहनीय आयाम ले लिए हैं-जगदीप धनखड़, उपराष्ट्रपति

जनसंखख्या विस्फोट लोकतंत्र के लिए खतरा: उपराष्ट्रपति ने कहा कि जैविक जनसांख्यिकी विकास सुखदायक और सामंजस्यपूर्ण है. लेकिन अगर जनसांख्यिकी विस्फोट केवल लोकतंत्र को अस्थिर करने के लिए होता है, तो यह चिंता का विषय है. हमारे यहां प्रलोभनों के माध्यम से धर्मांतरण की साजिश हो रही है. अपने लिए निर्णय लेना हर किसी का सर्वोच्च अधिकार है, लेकिन अगर वह निर्णय देश की जैविक जनसांख्यिकी को बदलने के उद्देश्य से प्रलोभन, प्रलोभन से प्रेरित है, तो यह एक चिंता का विषय है. ऐसे में हम सभी को ध्यान देना चाहिए और इसका समाधान करना चाहिए.

उपराष्ट्रपति के आगमन पर सीएम का ट्वीट: उपराष्ट्रपति के आगमन पर सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि माता कौशल्या की भूमि, भांचा राम के ननिहाल, छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने छत्तीसगढ़ में दिया रोजगार का फॉर्मूला, इस सेक्टर में बढ़ेगी नौकरियां

बांग्लादेशी घुसपैठिये ने सैफ अली खान को चाकू क्यों मारा? सामने आई वजह, आरोपी ने भी कबूला

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में बिलासपुर के छात्र का कमाल, जानिए "द गार्जियन स्टिक" का खासियतें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.