छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

देशभर के उद्योगपतियों से मिलेंगे विष्णु देव साय, दिल्ली में 23 दिसंबर को इनवेस्टर्स मीट - CM SAI WILL MEET INDUSTRIALISTS

बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने और राज्य के आर्थिक विकास पर निवेशकों के साथ सीएम चर्चा करेंगे.

Investor Meet in Delhi on December 23
देशभर के उद्योगपतियों से मिलेंगे सीएम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 16 hours ago

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 23 दिसंबर को दिल्ली में इनवेस्टर्स मीट में भाग लेंगे. निवेशकों के सम्मेलन में सीएम देश भर के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात करेंगे. आधिकारिक जानकारी के अनुसार सीएम इनवेस्टर्स मीट में बस्तर में पर्यटन के अवसर पर बातचीत करेंगे. सीएम साय इसके साथ ही राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर भी चर्चा करेंगे. सम्मेलन में सीएम छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति 2024-30 पेश करेंगे.

इनवेस्टर्स मीट में शामिल होंगे सीएम: सीएम सम्मेलन में शामिल होने वाले उद्योगपतियों के साथ राज्य में निवेश पर भी चर्चा करेंगे. सीएम निवेशकों को आकर्षित करने के लिए डिज़ाइन किए गए कई निवेशक अनुकूल प्रावधानों की भी जानकारी देंगे. सीएम साय बताएंगे कि छत्तीसगढ़ विभिन्न उद्योगों के लिए कैसे बेहतरीन अवसर प्रदान करता है. नई नीति लौह अयस्क, इस्पात, हरित हाइड्रोजन और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे आधुनिक क्षेत्रों पर केंद्रित है, इन उद्योगों के लिए विशेष प्रोत्साहन प्रदान करती है.

नया रायपुर में निवेश पर करेंगे उद्योगपतियों से चर्चा: साय बस्तर और नया रायपुर जैसे क्षेत्रों में निवेश के अवसरों पर भी बातचीत करेंगे. सीएम निवेशकों को ये बताएंगे कि कैसे वहां पर व्यवसायों के लिए मजबूत बुनियादी ढांचा और सहायक योजनाएं तैयार की जा रही हैं. निवेशक सम्मेलन में छत्तीसगढ़ में अवसरों को तलाशने के इच्छुक प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों की भागीदारी देखने को मिलेगी.

निवेश से छत्तीसगढ़ को मिलेगी आर्थिक ताकत: राज्य में निवेश से औद्योगिक और आर्थिक विकास को गति देने में मदद मिलेगी. सम्मेलन में सरकार की ओर से बस्तर में पर्यटन विकास की संभावनाओं को दिखाने की व्यवस्था भी की जाएगी. निवेशकों को ये बताने की कोशिश की जाएगी कि कैसे वहां पर औद्योगिक और पर्यटन के क्षेत्र में नई संभावनाएं बन रही हैं.

चित्रकोट की अमित शाह ने की थी तारीफ:बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बस्तर की अपनी यात्रा के दौरान कहा था कि इसकी सुंदरता कश्मीर से भी बढ़कर है. शाह के इस बयान ने बस्तर की अपार संभावनाओं की ओर राष्ट्रीय ध्यान को आकर्षित किया है, जिससे इस क्षेत्र को एक नई पहचान मिली है. इससे पहले 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर-अंबिकापुर हवाई यात्रा मार्ग के शुभारंभ कर इस दिशा में नई शुरुआत की थी.

(सोर्स एएनआई)

छत्तीसगढ़ में ’टीबी मुक्त भारत अभियान’ पूरी मुस्तैदी से चल रहा: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
गुरु घासीदास लोककला महोत्सव का समापन कार्यक्रम, सीएम साय मुख्य अतिथि के तौर पर हुए शामिल
''नुआ बाट'' ने जीता अमित शाह का दिल, गृहमंत्री बोले 2026 में नक्सलवाद के ताबूत पर होगा आखिरी प्रहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details