रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 23 दिसंबर को दिल्ली में इनवेस्टर्स मीट में भाग लेंगे. निवेशकों के सम्मेलन में सीएम देश भर के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात करेंगे. आधिकारिक जानकारी के अनुसार सीएम इनवेस्टर्स मीट में बस्तर में पर्यटन के अवसर पर बातचीत करेंगे. सीएम साय इसके साथ ही राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर भी चर्चा करेंगे. सम्मेलन में सीएम छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति 2024-30 पेश करेंगे.
इनवेस्टर्स मीट में शामिल होंगे सीएम: सीएम सम्मेलन में शामिल होने वाले उद्योगपतियों के साथ राज्य में निवेश पर भी चर्चा करेंगे. सीएम निवेशकों को आकर्षित करने के लिए डिज़ाइन किए गए कई निवेशक अनुकूल प्रावधानों की भी जानकारी देंगे. सीएम साय बताएंगे कि छत्तीसगढ़ विभिन्न उद्योगों के लिए कैसे बेहतरीन अवसर प्रदान करता है. नई नीति लौह अयस्क, इस्पात, हरित हाइड्रोजन और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे आधुनिक क्षेत्रों पर केंद्रित है, इन उद्योगों के लिए विशेष प्रोत्साहन प्रदान करती है.
नया रायपुर में निवेश पर करेंगे उद्योगपतियों से चर्चा: साय बस्तर और नया रायपुर जैसे क्षेत्रों में निवेश के अवसरों पर भी बातचीत करेंगे. सीएम निवेशकों को ये बताएंगे कि कैसे वहां पर व्यवसायों के लिए मजबूत बुनियादी ढांचा और सहायक योजनाएं तैयार की जा रही हैं. निवेशक सम्मेलन में छत्तीसगढ़ में अवसरों को तलाशने के इच्छुक प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों की भागीदारी देखने को मिलेगी.