जशपुर:सीएम आज पत्नी कौशल्या साय के साथ पालक शिक्षक सम्मेलन में शिरकत करने जशपुर पहुंचे. शासकीय माध्यमिक विद्यालय बंदरचुआं में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया. सीएम ने सम्मेलन के दौरान बच्चों की प्रदर्शनी को भी देखा. सीएम ने बच्चों से कहा कि वो स्कूल के शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल होते रहें. इस मौके पर बच्चों ने भी सीएम को शिक्षा डिजिटल एप के बारे में विस्तार से बताया. सीएम ने बच्चों के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर भी विस्तार से चर्चा की.
पालक शिक्षक सम्मेलन में पहुंचे सीएम: पालकों और शिक्षकों की इस बैठक में सीएम ने बच्चों को पोस्टर के जरिए पालक शिक्षक मीटिंग के उद्देश्य को लेकर चर्चा की. सीएम ने बच्चों को बताया कि इस तरह के आयोजन से क्या फायदा मिलता है. साय ने बच्चों से कहा कि ''वो कड़ी मेहनत करें. जिस क्षेत्र में वो अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उस क्षेत्र के लिए अच्छी तैयारी करें. इन सबके के लिए जरुरी है कि आप अच्छी शिक्षा हासिल करें, कड़ी मेहनत करें.''
'घर में बनाएं मेरा कोना स्टडी सेंटर': बच्चों से चर्चा के दौरान सीएम ने बताया कि ''वो घर में अपना पढ़ने के लिए अलग कोना बनाएं''. सीएम ने कहा कि ''आपकी दिनचर्या तय होनी चाहिए. सीखने का प्रयास निरंतर जारी रखना है.'' सीएम ने कहा कि ''पालकों को भी चाहिए कि वो बच्चों से रोज ये पूछें कि आपने आज क्या सीखा है. बच्चों की पढ़ाई की मॉनिटिरिंग करनी चाहिए.'' सीएम ने कहा कि कुछ बच्चों के भीतर मंच पर खड़े होकर बोलने में झिझक होती है. बच्चों को अपने भीतर के इस डर को दूर करना चाहिए. पब्लिक स्पीकिंग और लीडरशिप क्वालिटी अपने भीतर डेवप करना चाहिए.''