हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जनता देख चुकी है भाजपा का असली चेहरा, सरकार गिराने की साजिश करने वाले नहीं जीतेंगे चुनाव: सीएम सुक्खू - CM Sukhu Slams BJP and Rebel MLAs - CM SUKHU SLAMS BJP AND REBEL MLAS

CM Sukhu Slams BJP And Rebel MLAs: शिमला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा और कांग्रेस बागियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस की स्थिर सरकार को भाजपा ने नाकाम प्रयास किया है. वहीं, पार्टी को दगा देने वाले षड्यंत्रकारी कभी चुनाव नहीं जीत सकते हैं. पढ़िए पूरी खबर...

सीएम सुक्खू
सीएम सुक्खू

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 20, 2024, 7:50 PM IST

शिमला:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा और बागी विधायकों को आड़े हाथ लिया और जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा "भाजपा ने षड्यंत्र रच कर कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का असफल प्रयास किया है. जिससे भाजपा का असली चेहरा देश और प्रदेश की जनता के सामने आ गया है". वहीं, बागियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी से दगा करने वाला कोई भी नेता अब कभी चुनाव नहीं जीत सकेगा.

सीएम सुक्खू ने भाजपा समेत बागियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "प्रदेश में भ्रष्टाचारी नेताओं को बेनकाब कर अब सबक सिखाने का समय आ गया है. भाजपा ने षड्यंत्र के तहत कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया. जिससे भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है. जिन बागियों ने पार्टी से धोखेबाजी की है, वे अब कभी चुनाव नहीं जीत सकते हैं.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दावा किया कि प्रदेश की चारों लोकसभा और छह विधानसभा उप चुनावों में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा. इसके लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरने को कहा गया है.

शिमला संसदीय क्षेत्र की हुए बैठक:हिमाचलप्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में शिमला संसदीय क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान सीएम ने कहा, "मंडी और शिमला संसदीय क्षेत्र में इस बार पार्टी ने दो नए अनुभवी एवं ऊर्जावान नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है. अब जल्द ही शेष दो संसदीय क्षेत्रों में प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा. हमने हमेशा चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है. ऐसे में लोकतंत्र को धनबल से नहीं लूटने देंगे. कांग्रेस के पास जनबल है. भाजपा ने प्रदेश में धनबल से सरकार को अस्थिर करने का जो असफल प्रयास किया है, जिसका खामियाजा अब भाजपा को चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना सरकार का प्रमुख लक्ष्य है. विकट आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद सरकार ने कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बहाल कर अपनी पहली गारंटी पूरी की. इसके बाद महिलाओं को 1500 की प्यारी बहना सम्मान निधि योजना भी जारी कर दी गई है. आपदा के समय जिस प्रकार सरकार ने राहत कार्यों को अंजाम दिया, उसे प्रदेश के लोग भूले नहीं है.

15 महीने की उपलब्धियों पर मांगे वोट:सीएम ने कहा सभी पार्टी नेता और पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ पूरे तालमेल से चुनाव मैदान में डट जाए. इस दौरान सरकार की 15 महीने की उपलब्धियों एवं जनहित कार्यो पर वोट मांगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा शिमला संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस बहुत मजबूत स्थिति में है. सभी कार्यकर्ताओं को इसी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरना है. उन्होंने सभी नेताओं एवं पदाधिकारियो से भाजपा के किसी भी दुष्प्रचार का मुंह तोड़ जवाब देने को कहा. शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा इस संसदीय क्षेत्र से तीन मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार, ठाकुर रामलाल और वीरभद्र सिंह रहें हैं. पिछली बार भले ही हम चुनाव में पिछड़ गए थे, लेकिन इस बार भाजपा को कड़ी टक्कर दी जाएगी और कांग्रेस इस सीट को भारी बहुमत से जीतेगी.

वहीं, विनोद सुल्तानपुरी ने शिमला संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने के लिए आलाकमान, मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य सभी नेताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा पार्टी ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हें विधायक के तौर पर 13 माह का कार्यकाल ही मिला पर मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से अपने विधानसभा क्षेत्र में 95 करोड़ से अधिक के विकास कार्य पूरे किए हैं. मेरा परिवार शिमला संसदीय क्षेत्र का ऋणी है. क्योंकि एक लंबे समय तक उनके पिता कृष्ण दत्त सुल्तानपुरी ने इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने विश्वास दिलाया कि सांसद के तौर पर अगर वह चुने जाते है तो इस क्षेत्र के विकास और समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें:कंगना के रोड शो में फिसला जयराम ठाकुर का पैर, सड़क पर गिरे धड़ाम, सुरक्षाकर्मियों ने उठाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details