शिमला:हाईकमान को लोकसभा और उपचुनाव परिणामों की रिपोर्ट सौंपने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज वापस शिमला लौटेंगे. सीएम सुक्खू शनिवार को दिल्ली में हुए कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भाग लेने दिल्ली गए थे. इस बैठक में लोकसभा चुनाव परिणामों सहित विपक्ष का नेता चुने जाने पर चर्चा हुई. वहीं, इस बैठक में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी हिस्सा लिया. दोनों नेताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला से भी मुलाकात की और उन्हें लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव परिणामों की रिपोर्ट सौंपी. इसके बाद अब 12 जून को नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.
उपचुनाव में 4 सीटें जीती, लोकसभा प्रदर्शन में सुधार
हिमाचल में विधानसभा की छह सीटों पर हुए उपचुनाव में घोषित नतीजे कांग्रेस के लिए सुखद रहे हैं. पार्टी ने छह में से चार सीटों पर जीत दर्ज कर विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. जिससे सरकार बनाने की उम्मीद लगाए बैठी भाजपा को तगड़ा झटका लगा है. हालांकि प्रदेश में चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की हार हुई है, लेकिन वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में कांग्रेस का मत प्रतिशत 27.53 से बढ़कर 41.67 फीसदी तक पहुंच गया है. ऐसे में लोकसभा चुनाव में वोट शेयर में हुए इजाफे को कांग्रेस अपनी सफलता से जोड़ कर देख रही है.
अब 3 उपचुनाव में भाजपा को जवाब देने की तैयारी
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में चार सीटों पर मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस की तैयारी अब आगामी तीन विधानसभा उपचुनाव को लेकर है. हिमाचल में 27 फरवरी को हुए सियासी प्रकरण का भाजपा को जवाब देने के लिए कांग्रेस ने उपचुनाव में तीनों सीटों को अपनी झोली में डालने की तैयारी शुरू कर दी हैं. हिमाचल में लोकसभा चुनाव सहित विधानसभा के लिए भी उपचुनाव हुए थे.
प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह, केल ठाकुर और आशीष शर्मा ने 22 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा था, ताकि तीनों विधायक भी भाजपा टिकट पर उपचुनाव में अपना भाग्य आजमा सके, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने तीनों विधायकों का इस्तीफा चुनाव परिणाम घोषित होने से एक दिन पूर्व 3 जून को स्वीकार किया. ऐसे में तीनों पूर्व विधायकों की लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा उपचुनाव लड़ने की इच्छा पूरी नहीं हो सकी. अब विधानसभा की छह सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आए हैं. कांग्रेस से बागी होकर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े छह पूर्व विधायकों में से दो ही नेता धर्मशाला से सुधीर शर्मा और बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल अपनी सीट बचाने में सफल हो पाए हैं. ऐसे में फिर से तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा पाले तीनों पूर्व विधायकों की बेचैनी बढ़ने लगी है.
ये भी पढे़ं: सुधीर शर्मा को मिला प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह का न्योता, दिल्ली के लिए हुए रवाना
ये भी पढ़ें: अनुराग पर फिर बरसेगा पीएम नरेंद्र मोदी का प्यार, मोदी 3.0 में होंगे कैबिनेट का अहम हिस्सा!
ये भी पढ़ें: टीम मोदी का हिस्सा होंगी बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत, जानिए किन बातों से मची हलचल