हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीएम सुक्खू संभालेंगे प्रचार का जिम्मा, स्टार प्रचारकों की सूची में हिमाचल के एकमात्र नेता - CM SUKHVINDER SINGH SUKHU

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है.

सीएम सुक्खू दिल्ली विधानसभा चुनाव में करेंगे प्रचार
सीएम सुक्खू दिल्ली विधानसभा चुनाव में करेंगे प्रचार (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 5:45 PM IST

शिमला:कांग्रेस हाईकमान ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है. हिमाचल से सीएम एकमात्र ऐसे नेता है, जिनको दिल्ली में कांग्रेस का प्रचार करने के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में स्थान मिला है. फिलहाल मुख्यमंत्री निचले हिमाचल में शीतकालीन प्रवास पर है. जहां उनका 25 जनवरी तक का पहले से ही कार्यक्रम तय है. सीएम सुक्खू 26 जनवरी को शिमला लौटेंगे. इसके बाद वे कभी भी चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली जा सकते हैं. बता दें कि दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है. इसके बाद 8 फरवरी को चुनाव का परिणाम घोषित होंगे.

कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में ये नेता

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस सूची में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी सहित कुल 40 नेता शामिल हैं, जो दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की नीतियों का गुणगान करेंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची (Congress List)

वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी चुनाव प्रचार में हिमाचल में लोगों को दी गई 10 गारंटियों के बारे में मतदाताओं के बीच में बखान करेंगे. प्रदेश में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों को 10 गारंटियों दी थी. सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी हैं. वहीं, सरकार 5 गारंटियों को पूरा करने का दावा कर रही है. अब इन गारंटियों के दम पर कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास करेगी.

ये भी पढ़ें:"हम व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं इसलिए हमने बदले नियम, पटरी पर लौटी है हमारी अर्थव्यवस्था"

ABOUT THE AUTHOR

...view details