शिमला:हिमाचल में साल 2022 में विधानसभा चुनाव में भाजपा के रिवाज बदलने के दावे के बीच कांग्रेस ने 40 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी की थी, लेकिन कांग्रेस को सत्ता में वापस दिलाने में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. उन्होंने हिमाचल में चुनाव प्रचार की कमान संभालते हुए विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सात से अधिक चुनावी रैलियां और रोड शो किए थे. जिस कारण कांग्रेस 40 सीटें जीतने में सफल रही थी. अब प्रियंका गांधी केरल में वायनाड सीट खाली होने के कारण लोकसभा का उपचुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में प्रियंका गांधी ने हिमाचल में कांग्रेस की जीत में जो भूमिका निभाई थी, जिसका कर्ज उतारने को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू वायनाड गए हैं. प्रियंका गांधी के नामांकन कार्यक्रम में सीएम सुक्खू उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पांच साल संगठनात्मक राजनीति में सेवाएं देने के बाद प्रियंका गांधी इलेक्टोरल पॉलिटिक्स में उतर रही हैं. जो देश में कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत हैं.
कैबिनेट के बाद दिल्ली पहुंचे थे सीएम सुक्खू
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक समाप्त होने के बाद सीएम सुक्खू पहले दिल्ली गए थे. जिसके बाद सीएम ने दिल्ली से वायनाड के लिए उड़ान भरी. जहां प्रियंका गांधी ने आज वायनाड सीट से लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिसमें सीएम सुक्खू भी नामांकन कार्यक्रम में शामिल रहे. केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया है. 15 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का कार्यक्रम भी घोषित किया गया है. इनमें केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां से राहुल गांधी ने जीतने के बाद इस्तीफा दे दिया था. चुनाव आयोग के मुताबिक 13 नवंबर को 47 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव होंगे. वहीं, 20 नवंबर को 1 लोकसभा और 1 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसी साल हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो सीटों- केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली से चुनाव लड़ा था. उन्होंने दोनों ही सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्होंने वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने की घोषणा कर दी थी और रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद बने रहने का फैसला लिया.