शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मानवता की मिसाल पेश की है. दरअसल, सीएम सुक्खू ने शिमला जिले के दुर्गम क्षेत्र क्वार में एक मरीज की जिंदगी को बचाने के लिए तुरंत सक्रियता दिखाई. मेडिकल इमरजेंसी की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने शिमला जिला प्रशासन को वीरेंद्र ठाकुर को जल्द एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए. जिसकी वजह से वक्त रहते मरीज को इलाज मिलने से राहत मिली.
बता दें कि वीरेंद्र ठाकुर उपमंडल अधिकारी कार्यालय क्वार में तैनात हैं. जिन्हें अचानक असहनीय दर्द उठा, ऐसे में उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता की जरूरत थी. इस बारे में सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मरीज को एयरलिफ्ट करने के लिए अपना हेलीकॉप्टर को तुरंत क्वार भेजा. हेलीकॉप्टर क्वार पहुंचते ही मरीज वीरेंद्र और उनकी बेटी को शाम 4 बजकर 13 मिनट पर एयरलिफ्ट कर शाम 5 बजे तक शिमला के आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.