हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में बोले CM सुक्खू, कंगाल हो रहा बिजली बोर्ड, सरकार और जनता नहीं दे पा रही आर्थिक मदद - CM Sukhu on free Electricity

CM Sukhu on free Electricity: प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले 300 यूनिट बिजली फ्री करने का वादा किया था लेकिन अब सीएम ने समर्थ लोगों को आगे आकर बिजली का बिल देने की अपील की है. फिलहाल प्रदेश में 125 यूनिट बिजली फ्री मिल रही है और बिजली बिलों मे यह छूट पूर्व की भाजपा सरकार के राज से मिल रही है.

CM Sukhu on free  Electricity
सीएम सुक्खू का बिलासपुर दौरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 14, 2024, 8:03 PM IST

बिलासपुर:सीएम सुक्खू रविवार को बिलासपुर दौरे पर रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व की जयराम सरकार हमला बोला. सीएम सुखविंदर सुक्खू ने कहा पूर्व भाजपा सरकार के पांच साल के कार्यकाल में गुणात्मक शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश 18वें स्थान पर पहुंच चुका है.

सुखविंदर सुक्खू, सीएम (ETV Bharat)

आज सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला पांचवी क्लास का छात्र दूसरी क्लास की किताबें नहीं पढ़ पा रहा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश की हालत सही नहीं है. प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए उन्हें सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं जिसके मद्देनजर फ्री बिजली अनुदान मामले में विधायक, मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, फर्स्ट क्लास व सेकेंड क्लास अधिकारियों, ठेकेदारों व इनकम टैक्स देने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को बाहर किया गया है. ये सभी लोग बिजली का बिल देने में समर्थ हैं. इसका लाभ गरीब तबके के लोगों को ही मिल सके इसलिए यह फैसला लिया गया है.

कंगाल हो रहा बिजली बोर्ड

सीएम ने कहा हिमाचल प्रदेश का बिजली बोर्ड कंगाली के मुहाने पर आ खड़ा है. बिजली बोर्ड को जनता और सरकार की तरफ से कोई आर्थिक मदद नहीं मिल पा रही है इसलिए यह फैसला लिया गया है. वहीं, सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग इनकम टैक्स देते हैं वो भी आगे आकर बिजली का बिल दें. मुख्यमंत्री ने कहा हम सत्ता के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए काम कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिलासपुर जिला के औहर में टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी. इस दौरान प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. कंस्ट्रक्शन कंपनी को कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए दो साल का समय दिया गया है ताकि तेज गति से टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा सके. इस कॉम्प्लेक्स में विभिन्न तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. वहीं, इस पर 33.75 करोड़ रुपये खर्च होगा.

ये भी पढ़ें:चुनाव बीतते ही महिलाओं से सम्मान निधि रिकवरी की पैंतरेबाजी में जुटी सुक्खू सरकार: जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details