शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा सुक्खू सरकार में विधायक निधि बंद किए जाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसको लेकर जयराम ठाकुर पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा सनसनी फैलाने और मीडिया की सुर्खियों में बने रहने को जयराम ठाकुर बयानबाजी कर रहे हैं. कोई विधायक निधि नहीं रोकी गई हैं. उन्होंने कहा कि इससे अच्छा होता नेता प्रतिपक्ष आपदा के लिए आम जनता के साथ खड़े होते.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के एमएलए फंड को रोके जाने के बयान पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार किया है. शिमला में मीडिया से बात करते हुए सुक्खू ने कहा एमएलए फंड नहीं रोका गया है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सनसनी फैलाने और मीडिया की सुर्खियों में बने रहने इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधायक निधि बंद नहीं हुई है. जिस फाइल के पीछे जयराम ठाकुर सचिवालय में धूम रहे हैं, इससे अच्छा होता कि जब हिमाचल में आपदा आई थी तो, जयराम ठाकुर दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर प्रभावित परिवारों के लिए स्पेशल पैकेज की मांग करते.
सीएम ने कहा नेता प्रतिपक्ष एमएलए फंड को इतने बेताब क्यों हैं? विधायक निधि के लिए बजट में घोषणा की गई है. वह विधायकों को मिलनी ही है. विधायक निधि को किसने रोका है, ये मुझे समझ नहीं आ रहा है? उन्होंने कहा की जयराम ठाकुर को अगर सुर्खियों में बना रहना चाहते हैं तो बने, लेकिन विधायक निधि को लेकर सच तो बोले. इस बारे में उनके पास कोई चिट्ठी है तो उसे दिखाया जाए.