हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Budget 2024: खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, मेडल लाने पर मिलेंगे इतने करोड़, डाइट मनी भी बढ़ी

Himachal Pradesh Budget 2024: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में हिमाचल प्रदेश का बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने नई खेल नीति लाने की बात कही. साथ ही इस बजट में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की. ओलंपिक, एशियाई खेलों और कॉमनवेल्थ में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों की दी जाने वाली पुरस्कार राशि में कई गुना बढ़ोतरी की गई है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 5:04 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 5:24 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सीएम सुक्खू ने अपना दूसरा बजट पेश किया. इस बजट में जहां महिला, किसान, कर्मचारी, पेंशनर, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए विशेष बजट का प्रावधान किया गया. वहीं, प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए सीएम सुक्खू ने नई खेल नीति लाने की घोषणा की. साथ ही ओलंपिक, एशियाई खेलों और कॉमनवेल्थ में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि को बढ़ाया गया है.

ओलंपिक में स्वर्ण लाने वाले खिलाड़ी दी जाने वाली पुरस्कार राशि ₹3 करोड़ से बढ़ाकर ₹5 करोड़ कर दी गई है. रजत पदक के लिए ₹2 करोड़ से बढ़ाकर ₹3 करोड़ और कांस्य पदक जीतने पर खिलाड़ियों को ₹1 करोड़ की जगह अब 2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं, एशियाई खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक लाने वाले खिलाड़ी को ₹50 लाख की जगह अब ₹4 करोड़ दिए जाएंगे. रजत पदक के लिए 30 लाख से बढ़ाकर ढाई करोड़ और कांस्य पदक के लिए 20 लाख से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ किया जाएगा.

कॉमन वेल्थ गेम्स में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक लाने वाले खिलाड़ी को ₹50 लाख की जगह अब ₹3 करोड़ दिए जाएंगे. रजत पदक के लिए 30 लाख से बढ़ाकर ₹2 करोड़ और कांस्य पदक के लिए 20 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ किया जाएगा. सरकारी विभाग में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को विभिन्न पदों के लिए 3 प्रतिशत खेल कोटा के तहत सम्मिलित 43 वर्तमान खेलों की संख्या बढ़ाई जाएगी. वहीं, राज्य से बाहर 200 किमी की दूर प्रतियोगिता में जाने वाले खिलाड़ी को 3 टायर एसी का किराया मिलेगा. वहीं, 200 किलोमीटर से अधिक दूर जाने पर खिलाड़ियों को इकॉनमी क्लास हवाई यात्रा का किराया दिया जाएगा.

खिलाड़ियों को दी जाने वाली डाइट मनी में भी बढ़ोतरी की गई है.प्रारंभिक शिक्षा स्तर के खिलाड़ियों को प्रदेश स्तरीय खेलों में भाग लेने के लिए प्रतिदिन 250 रुपये दिए जाएंगे. वहीं अन्य सभी खिलाड़ियों को प्रदेश में होने वाले प्रतियोगिता मेंडाइट मनी 450 रुपये दी जाएगी. वहीं, प्रदेश के बाहर जाने पर प्रतिदिन 500 रुपये डाइट मनी दी जाएगी. हमीरपुर, ऊना और मनाली बंदरोल में इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा. इसके अलावा कई क्षेत्रों में बहुउद्देशीय खेल परिसर का निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Himachal Budget 2024: बजट में कर्मचारी और पेंशनरों के हिस्से में क्या आया, जानें पूरी डिटेल्स

Last Updated : Feb 17, 2024, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details