हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोक गायिका शारदा सिन्हा को सीएम सुक्खू, जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने दी श्रद्धांजलि - SHARDA SINHA

लोक गायिका और पद्म भूषण शारदा सिन्हा का बीते दिन निधन हो गया. हिमाचल के सीएम सुक्खू, जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने श्रद्धांजलि दी.

लोक गायिका शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि
लोक गायिका शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 6, 2024, 3:56 PM IST

शिमला:लोक संस्कृति की पहचान और मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी सहित देशभर के नेता, सिंगर और लोक कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का श्रद्धांजलि दी है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने एक्स पोस्ट के जरिए दिवंगत शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी है. सीएम सुक्खू ने अपने पोस्ट में लिखा, "मशहूर लोक गायिका, पद्म भूषण श्रीमती शारदा सिन्हा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. उनकी मधुर आवाज और अनमोल स्वरों ने लोक संगीत को ऐसी ऊंचाइयां दीं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का अद्वितीय स्तंभ बनी रहेंगी. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक-संतप्त परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दें".

वहीं, केंद्रीय मंत्री ने अपने एक्स सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा, "सुप्रसिद्ध लोक गायिका, बिहार कोकिला, भारतीय संस्कृति व परंपरा की अप्रतिम प्रतिनिधि 'पद्मभूषण' श्रीमती शारदा सिन्हा जी के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. आपके मधुर स्वर में छठी मैया के आराधना गीत, समग्र विश्व में छठ महापर्व के व्रती व आमजनों को श्रद्धाभाव से परिपूर्ण करते हैं. शारदा जी का अवसान लोककला एवं संगीत जगत के लिये अपूरणीय क्षति है. भोजपुरी लोकगीतों का दुनियाभर से साक्षात्कार कराने एवं अपनी सुमधुर स्वर से लोक परंपराओं को जीवंत रखने में आपका अतुलनीय योगदान अविस्मरणीय है. भगवान भास्कर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों स्थान दें व शोकाकुल परिजनों और प्रशंसकों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें".

इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने भी शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी. अनुराग ठाकुर ने एक्स सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "पांच दशकों से अधिक समय तक अपनी कर्णप्रिय आवाज से भारतीय संगीत की गौरवमयी यात्रा में अपना अमूल्य योगदान देने वाली शारदा सिन्हा जी का निधन अत्यंत कष्टदाई है. लोकगीतों की श्रेणी में मैथिली व भोजपुरी भाषा में उनके गीत, विशेष रूप से शारदा जी की मधुर आवाज़ में छठ गीत पूर्वांचल की लोक संस्कृति का हिस्सा व घर-घर की उत्सव का प्रतीक बने. मेरी हार्दिक संवेदनाएं दुःख की इस घड़ी उनके स्नेहजनों व परिजनों के साथ हैं. प्रभु शारदा जी की दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें".

ये भी पढ़ें:सुख की सरकार में किसे मिलेगा कैबिनेट मंत्री का तोहफा, क्या संजय होंगे सीएम के रतन या फिर घर में ही रहेगी सरदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details