उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम गुरुवार 16 मई को यमुनोत्री धाम पहुंचे, जहां उन्होंने यात्रा व्यवस्था का जायया लिया और धाम में विकास कार्यों को लेकर प्रशासन व स्थानीय लोगों के साथ चर्चा की. इस दौरान सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि यमुनोत्री के लिए मास्टर प्लान बनाकर धाम में सुविधाओं के विकास के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे.
वहीं, यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं के बढ़ते दवाब को लेकर सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बिना पंजीकरण के यात्रा पर आने वाले लोगों को सख्ती से रोका जाएगा. जाम की समस्या को खत्म करने के लिए यात्रा मार्गों पर बड़ी बसों के आवागमन को हतोत्साहित किया जाएगा.
बता दें कि बीते बुधवार यानी 15 मई को सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम उत्तरकाश जिले के दौरे पर है. बुधवार को जहां उन्होंने गंगोत्री धाम का निरीक्षण किया तो वहीं, गुरुवार को उत्तरकाशी डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट और एसपी अर्पण यदुवंशी के साथ यमुनोत्री धाम का निरीक्षण किया. इस दौरान सचिव सुंदरम ने यमुनोत्री धाम व आस-पास के क्षेत्रों के अलावा यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण किया.
इसके साथ ही सचिव सुंदरम ने जानकीचट्टी में मंदिर समिति के पदाधिकारियों, तीर्थ पुरोहितों, स्थानीय जन-प्रतिनिधियों के साथ यात्रा व्यवस्था से जुड़े लोगों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि यमुनोत्री धाम का मास्टर प्लान बनाकर यहां आवागमन की बेहतर सुविधा और अवस्थापना विकास के लिए कारगर प्रयास किए जाएंगे. धाम के लिए वैकल्पिक पैदल मार्ग के निर्माण के लिए भी तेजी से कार्रवाई होगी और रोप-वे के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी.