हल्द्वानी: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में सीटों के आरक्षण की फाइनल लिस्ट और इलेक्शन की तारीख घोषित होने के बाद कांग्रेस और बीजेपी में नेताओं ने टिकट को लेकर दावेदारी ठोकनी शुरू कर दी है. हल्द्वानी नगर निगम में मेयर के टिकट के लिए मंगलवार 24 दिसंबर को नेताओं ने कांग्रेस के चुनाव प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल के सामने अपनी दावेदारी ठोकी. इस दौरान नेताओं ने पार्टी कार्यालय में शक्ति प्रदर्शन भी किया.
मंगलवार को हल्द्वानी में कांग्रेस के स्वराज आश्रम में निकाय चुनाव प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल के समक्ष मेयर और पार्षदों के दावेदारों से राय शुमारी की गई. इस मौके पर कई नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन भी किया. पूर्व दर्जा राज्य मंत्री व राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी ने भी कांग्रेस से हल्द्वानी नगर निगम से मेयर के लिए टिकट मांगा है.
हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा पार्टी जिस किसी व्यक्ति को भी टिकट देगी, सभी कार्यकर्ता और वो खुद उसे जिताने के लिए मैदान में उतरेंगे. वहीं राय शुमारी के लिए आए चुनाव प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की राय पर पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता को मेयर का टिकट दिया जाएगा. जिताऊ और मजबूत प्रत्याशी को पार्टी टिकट देगी. टिकट का आखिरी फैसला पार्टी हाई कमान को करना है.
चुनाव प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और उनकी सरकार नगर निकाय चुनाव से पूरी तरह से डरी हुई है. इसीलिए आरक्षण में बदलाव कर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को भ्रमित करने का काम कर रही है. फिलहाल कांग्रेस संभावित प्रत्याशियों की सूची तैयार कर रही है और दो दिन के भीतर में टिकट की घोषणा हाई कमान द्वारा कर दी जाएगी.
पढ़ें---