छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अटल सुशासन चौपाल में सीएम की बड़ी घोषणा, समय पर होंगे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव - ATAL GOOD GOVERNANCE CHAUPAL

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अटल जी की 100वीं जयंती पर गृह जिले जशपुर में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए.

GOVERNANCE CHAUPAL IN JASHPUR
अटल सुशासन चौपाल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 25, 2024, 6:13 PM IST

Updated : Dec 25, 2024, 10:38 PM IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के फरसाबहार के सराइटोली में अटल सुशासन चौपाल कार्यक्रम हुआ. इसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ सीएम का भव्य स्वागत किया. उन्होंने अटल चौक पर भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी को नमन किया और श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर सीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में समय पर नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव कराए जाएंगे.

अटल सुशासन चौपाल में सीएम: अटल सुशासन चौपाल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ निर्माता अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आया हूं. अटल जी की जयंती पूरे छत्तीसगढ़ में मनाई जा रही है. आज सुशासन दिवस मनाया जा रहा है.

जशपुर में बनेगा लक्ष्मण झूला (ETV BHARAT)

जहां भी अटल चौक का निर्माण हुआ है, वहां अटल सुशासन दिवस मनाया जा रहा है. आज सौभाग्य की बात है कि अपने विधानसभा कुनकुरी के सराइटोली में अटल जी की जयंती मना रहे हैं. अटलजी का बनाया प्रदेश आज फल फूल रहा है. पूरे प्रदेश में चौमुखी विकास हो रहा है-विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

अटल सुशासन चौपाल में CM साय (ETV BHARAT)
जशपुर में सीएम (ETV BHARAT)

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का समय पूरा हो गया है. निश्चित रूप से सरकार यह चुनाव समय पर पूरा कराएगी- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

नगरीय निकाय चुनाव पर सीएम का बयान (ETV BHARAT)

जशपुर में बनेगा लक्ष्मण झूला: सीएम ने कार्यक्रम के बाद क्षेत्र की जनता के मांग के मुताबिक घोषणा की. सीएम ने कहा कि कोतेबिरा धार्मिक स्थल के इब नदी के ऊपर कपाट द्वार से ऋषिकेश की तर्ज पर लक्ष्मण झूला बनाया जाएगा. बरटोली में सिंचाई योजना का विस्तार किया जाएगा. ग्राम पंचायत अंकिरा में सड़क पुल पुलिया समेत अन्य कार्यों की स्वीकृति भी दी गई है.

जशपुर में सीएम विष्णुदेव साय, जिले को मिली सौगात

छत्तीसगढ़ रजत का जयंती वर्ष अटल निर्माण वर्ष के तौर पर मनाया जाएगा

कोतईबीरा सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार की घोषणा

कोतईबीरा से कपाटद्वार तक लक्ष्मण झूला के तर्ज पर पुल निर्माण

अंकिरा राजा पुल की होगी मरम्मत

दलटोली डैम का भी होगा काम

दलटोली से भेलवा तक सड़क चौड़ीकरण की घोषणा

गोलीडीह से लवाकेरा मार्ग पर पुलिया के चौड़ीकरण की

फरसाबहार में अपेक्स बैंक की शाखा खोलने की घोषणा घोषणा

726.27 करोड़ रुपये के 172 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण हुआ

जशपुर में 58.83 करोड़ के 21 कार्य

कुनकुरी में 498.01 करोड़ के 58 कार्य

पत्थलगांव में 103 करोड़ के 43 कार्य शामिल हैं.

खास बात यह भी रही की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किसानों को ध्यान में रखते हुए फरसाबहार में अपेक्स बैंक खोलने की घोषणा की. सराईटोली में हुए कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री कुनकुरी के सलियाटोली में अटल सुशासन दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रवाना हुए.

अटल बिहारी वाजपेयी को बहुत पसंद था लिट्टी-चोखा, बक्सर आने पर जरूर खाते थे पापड़ी और मिठाई - अटल बिहारी वाजपेयी का बक्सर से गहरा संबंध

छत्तीसगढ़ निर्माता हैं अटल, उनकी सोच के मुताबिक छत्तीसगढ़ का विकास-विजय बघेल - ATAL BIHARI VAJPAYEE

अटल जन्म शताब्दी वर्ष, सुशासन दिवस पर छत्तीसगढ़ के निर्माता को सीएम विष्णुदेव साय ने ऐसे किया याद - ATAL BIHARI VAJPAYEE

Last Updated : Dec 25, 2024, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details