जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के फरसाबहार के सराइटोली में अटल सुशासन चौपाल कार्यक्रम हुआ. इसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ सीएम का भव्य स्वागत किया. उन्होंने अटल चौक पर भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी को नमन किया और श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर सीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में समय पर नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव कराए जाएंगे.
अटल सुशासन चौपाल में सीएम: अटल सुशासन चौपाल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ निर्माता अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आया हूं. अटल जी की जयंती पूरे छत्तीसगढ़ में मनाई जा रही है. आज सुशासन दिवस मनाया जा रहा है.
जहां भी अटल चौक का निर्माण हुआ है, वहां अटल सुशासन दिवस मनाया जा रहा है. आज सौभाग्य की बात है कि अपने विधानसभा कुनकुरी के सराइटोली में अटल जी की जयंती मना रहे हैं. अटलजी का बनाया प्रदेश आज फल फूल रहा है. पूरे प्रदेश में चौमुखी विकास हो रहा है-विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का समय पूरा हो गया है. निश्चित रूप से सरकार यह चुनाव समय पर पूरा कराएगी- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
जशपुर में बनेगा लक्ष्मण झूला: सीएम ने कार्यक्रम के बाद क्षेत्र की जनता के मांग के मुताबिक घोषणा की. सीएम ने कहा कि कोतेबिरा धार्मिक स्थल के इब नदी के ऊपर कपाट द्वार से ऋषिकेश की तर्ज पर लक्ष्मण झूला बनाया जाएगा. बरटोली में सिंचाई योजना का विस्तार किया जाएगा. ग्राम पंचायत अंकिरा में सड़क पुल पुलिया समेत अन्य कार्यों की स्वीकृति भी दी गई है.
जशपुर में सीएम विष्णुदेव साय, जिले को मिली सौगात | |
---|---|
छत्तीसगढ़ रजत का जयंती वर्ष अटल निर्माण वर्ष के तौर पर मनाया जाएगा कोतईबीरा सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार की घोषणा कोतईबीरा से कपाटद्वार तक लक्ष्मण झूला के तर्ज पर पुल निर्माण अंकिरा राजा पुल की होगी मरम्मत |