भीलवाड़ा. नगर परिषद के महाराणा प्रताप सागर में शनिवार को जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें जिले के युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गए. यहां एक युवती को मुख्यमंत्री से संवाद करना था, लेकिन संवाद में नाम नहीं आने के कारण उन्होंने कहा कि आज हमारे मन में मलाल रह गया कि हम मुख्यमंत्री से बात नहीं कर पाए.
कार्यक्रम में सांसद दामोदर अग्रवाल, जिला कलेक्टर नमित मेहता ने नियुक्ति पत्र सौंपे. मुख्यमंत्री ने संबोधन के दौरान कहा कि भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क लगेगा. जिससे निजी क्षेत्र में युवाओं को और रोजगार के अवसर मिलेंगे. भीलवाड़ा जिले में आज पांच युवाओं को सिंबॉलिक तौर पर नियुक्ति पत्र व मुख्यमंत्री की ओर से जारी प्रशस्ति पत्र सौंपा गया. कार्यक्र में जिले के 477 युवा कार्मिक मौजूद थे. जिसमें कृषि के क्षेत्र में एक, कोऑपरेटिव के क्षेत्र में तीन, शिक्षा विभाग के 385, वन विभाग के 29, मेडिकल के 47 सहित अन्य विभाग के नवनियुक्त कार्मिक-अधिकारी मौजूद थे.
वहीं अपना नियुक्ति पत्र पाने के बाद अर्पिता नाम की युवती ने कहा कि मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम में मेरा नाम था, लेकिन संवाद नहीं हुआ. उसका मुझे मलाल है. हमने तैयारी की थी, उसका फल मिला है. पढ़ाई के बाद अब हमारा भविष्य सुरक्षित है. मैं सभी अभिभावकों को संदेश देना चाहती हूं कि पहले बच्चों का करियर बनाएं फिर शादी करवाएं. शादी का संबंध उम्रभर निभाना होता है, लेकिन रोजगार के लिए सीमित समय होता है. उस समय ही रोजगार प्राप्त करने होते हैं.