राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव: युवती बोली-नौकरी मिलने की खुशी, लेकिन सीएम से संवाद नहीं होने का मलाल - cm rojgar utsav in Bhilwara - CM ROJGAR UTSAV IN BHILWARA

भीलवाड़ा में शनिवार को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. इस दौरान एक युवती ने कहा कि उसे नौकरी मिलने की खुशी है. हालांकि उसे मलाल है कि उसका मुख्यमंत्री से संवाद नहीं हो पाया.

cm rojgar utsav in Bhilwara
भीलवाड़ा में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 29, 2024, 6:22 PM IST

Updated : Jun 29, 2024, 8:51 PM IST

भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने किया टेक्सटाइल पार्क का वादा (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा. नगर परिषद के महाराणा प्रताप सागर में शनिवार को जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें जिले के युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गए. यहां एक युवती को मुख्यमंत्री से संवाद करना था, लेकिन संवाद में नाम नहीं आने के कारण उन्होंने कहा कि आज हमारे मन में मलाल रह गया कि हम मुख्यमंत्री से बात नहीं कर पाए.

कार्यक्रम में सांसद दामोदर अग्रवाल, जिला कलेक्टर नमित मेहता ने नियुक्ति पत्र सौंपे. मुख्यमंत्री ने संबोधन के दौरान कहा कि भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क लगेगा. जिससे निजी क्षेत्र में युवाओं को और रोजगार के अवसर मिलेंगे. भीलवाड़ा जिले में आज पांच युवाओं को सिंबॉलिक तौर पर नियुक्ति पत्र व मुख्यमंत्री की ओर से जारी प्रशस्ति पत्र सौंपा गया. कार्यक्र में जिले के 477 युवा कार्मिक मौजूद थे. जिसमें कृषि के क्षेत्र में एक, कोऑपरेटिव के क्षेत्र में तीन, शिक्षा विभाग के 385, वन विभाग के 29, मेडिकल के 47 सहित अन्य विभाग के नवनियुक्त कार्मिक-अधिकारी मौजूद थे.

पढ़ें:दीक्षांत समारोह में युवाओं से बोले राज्यपाल, रोजगार पाने के इच्छुक बनने की बजाय रोजगार देने वाले बनें - convocation ceremony in bikaner

वहीं अपना नियुक्ति पत्र पाने के बाद अर्पिता नाम की युवती ने कहा कि मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम में मेरा नाम था, लेकिन संवाद नहीं हुआ. उसका मुझे मलाल है. हमने तैयारी की थी, उसका फल मिला है. पढ़ाई के बाद अब हमारा भविष्य सुरक्षित है. मैं सभी अभिभावकों को संदेश देना चाहती हूं कि पहले बच्चों का करियर बनाएं फिर शादी करवाएं. शादी का संबंध उम्रभर निभाना होता है, लेकिन रोजगार के लिए सीमित समय होता है. उस समय ही रोजगार प्राप्त करने होते हैं.

पढ़ें:CM भजनलाल युवाओं को देंगे सौगात, आज रोजगार उत्सव में बांटेंग नियुक्ति पत्र - Joining Letter to Youth

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि जो मेहनत करके आगे बढ़ते हैं, उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. लंबे समय बाद हमारी सरकार में भर्ती प्रक्रिया चरम पर पहुंची है. पिछली सरकार के समय पेपर लीक की घटनाएं हुई थीं. उस पर मुख्यमंत्री ने सख्ती की है और जेल की सलाखों के पीछे धकेला है. अब नियमित भर्ती प्रक्रिया जारी रहेगी.

पढ़ें:मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, 20 हजार युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, सीएम बोले- जल्द भरे जाएंगे खाली पद - Mukhyamantri Rojgar Utsav

उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल पार्क को लेकर मेरी मुख्यमंत्री जी से लंबी मंत्रणा हो चुकी है. आज मुख्यमंत्री ने भी भरोसा दिलाया कि हर कीमत पर भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क लगेगा. मैं उम्मीद करता हूं कि इस बजट में पीएम मित्रा योजना के तहत टेक्सटाइल पार्क की घोषणा होगी. इसके लिए मैंने तीन दिन पहले संसद भवन में केंद्रीय कपड़ा मंत्री से भी मुलाकात की है. मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि अगर पीएम मित्र से टेक्सटाइल पार्क की घोषणा नहीं होती है, तो राज्य स्तर पर ही प्रयास कर टेक्सटाइल पार्क शुरू करवाएगी.

Last Updated : Jun 29, 2024, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details