पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार 18 जनवरी को पिथौरागढ़ पहुंचे. पिथौरागढ़ में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित किया और पिथौरागढ़ नगर निगम से बीजेपी मेयर प्रत्याशी कल्पना देवलाल के लिए जनता से वोट मांगे. इस दौरान सीएम धामी ने जहां बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो वहीं कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के कई आरोप भी लगाए.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम करती है. कांग्रेस ने उत्तराखंड का लैंड जिहादियों का गढ़ बनाया हैं. कांग्रेस वोटबैंक की खातिर तुष्टिकरण की रानजीति करती है. कांग्रेस तो भगवान राम को भी काल्पनिक बताती है और सनातन का उपहास उड़ाती है. कांग्रेस लोगों को आपस में लड़ाती है, लेकिन अब कांग्रेस का कुचक्र नहीं चलेगा.