ETV Bharat / state

कांग्रेस ने जताई चुनाव में गड़बड़ी की आशंका, राज्य निर्वाचन आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, जानिए क्या कहा? - UTTARAKHAND CIVIC ELECTION 2025

उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को वोटिंग होनी है. वहीं 25 जनवरी को रिजल्ट आना है.

Etv Bharat
निर्वाचन आयुक्त से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 18, 2025, 6:22 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड निकाय चुनाव में कांग्रेस ने कुछ जगहों पर गड़बड़ी की आशंका जताई है, जिसको लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज शनिवार 18 जनवरी को भगवानपुर विधायक ममता राकेश के नेतृत्व में राज्य निर्वाचन आयुक्त से मिला.

भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने हरिद्वार जिले में कुछ जगहों पर चुनावी गड़बड़ियों की आशंका जताते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त को अतिरिक्त सावधानी और सुरक्षा बरतने को लेकर ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में यह भी मांग उठाई कि 23 जनवरी को होने जा रहे नगर निकाय चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग को सभी मतदान केंद्रों में वोटिंग मत पेटियों और मतगणना की भी वीडियो ग्राफी के माध्यम से निगरानी रखी जाए.

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि नगर निकाय चुनाव पारदर्शी और निष्पक्षता के साथ संपन्न हो, इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को कुछ सुझाव भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने भगवानपुर के शाहपुर में राशन डीलर द्वारा आम लोगों के आधार आईडी जमा करने की शिकायत भी की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि लोगों को आईडी इसलिए जमा कराई जा रही है कि जिससे मन माने तरीके से उन पर मतदान के लिए दबाव बनाए जा सके.

इसके अलावा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की ओर से राज्य निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र भी सौंपा है, जिसमें उन्होंने मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के मताधिकार को अनिवार्य रूप से संपन्न कराये जाने की मांग की है.

कांग्रेस का कहना है कि कुछ क्षेत्रों से गड़बड़ियां आ रही थी और मतदान कर्मियों के मतदान की व्यवस्था नहीं की गई है. कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि राज्य चुनाव आयुक्त ने शिकायत का संज्ञान लेकर कर्मचारियों के 100% मतदान को सुनिश्चित किए जाने का भरोसा दिया है.

पढ़ें---

देहरादून: उत्तराखंड निकाय चुनाव में कांग्रेस ने कुछ जगहों पर गड़बड़ी की आशंका जताई है, जिसको लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज शनिवार 18 जनवरी को भगवानपुर विधायक ममता राकेश के नेतृत्व में राज्य निर्वाचन आयुक्त से मिला.

भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने हरिद्वार जिले में कुछ जगहों पर चुनावी गड़बड़ियों की आशंका जताते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त को अतिरिक्त सावधानी और सुरक्षा बरतने को लेकर ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में यह भी मांग उठाई कि 23 जनवरी को होने जा रहे नगर निकाय चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग को सभी मतदान केंद्रों में वोटिंग मत पेटियों और मतगणना की भी वीडियो ग्राफी के माध्यम से निगरानी रखी जाए.

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि नगर निकाय चुनाव पारदर्शी और निष्पक्षता के साथ संपन्न हो, इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को कुछ सुझाव भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने भगवानपुर के शाहपुर में राशन डीलर द्वारा आम लोगों के आधार आईडी जमा करने की शिकायत भी की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि लोगों को आईडी इसलिए जमा कराई जा रही है कि जिससे मन माने तरीके से उन पर मतदान के लिए दबाव बनाए जा सके.

इसके अलावा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की ओर से राज्य निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र भी सौंपा है, जिसमें उन्होंने मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के मताधिकार को अनिवार्य रूप से संपन्न कराये जाने की मांग की है.

कांग्रेस का कहना है कि कुछ क्षेत्रों से गड़बड़ियां आ रही थी और मतदान कर्मियों के मतदान की व्यवस्था नहीं की गई है. कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि राज्य चुनाव आयुक्त ने शिकायत का संज्ञान लेकर कर्मचारियों के 100% मतदान को सुनिश्चित किए जाने का भरोसा दिया है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.