हरिद्वार/थराली: उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर अब प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत मतदाताओं को लुभाने में लगने लग गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों के साथ चुनावी मैदान में उतर गये हैं. वहीं, कांग्रेस भी निकाय चुनाव प्रचार को लेकर एक्टिव हो गई है. इसी कड़ी में आज गणेश गोदियाल ने थराली में प्रचार किया. वहीं, हरिद्वार में पूर्व मेयर रही अनीता शर्मा ने कांग्रेस कैंडिडेट अमरेश देवी के पक्ष में रोड शो निकालकर प्रचार किया.
थराली में गणेश गोदियाल ने संभाला मोर्चा: शनिवार को कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने थराली नगर पंचायत के चुनाव में कांग्रेस की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सुनीता रावत के पक्ष में रोड शो कर वोट अपील की. कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत के समर्थन में कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यालय से केदारबगड़ तक रैली निकाली. रैली में कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल के साथ थराली से पूर्व कांग्रेस विधायक डॉ जीतराम भी मौजूद रहे. रोड शो के बाद कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने केदारबगड़ में नुक्कड़ सभा को भी सम्बोधित किया. नुक्कड सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा भाजपा सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. गोदियाल ने थराली के स्थानीय मुद्दों की अनदेखी का आरोप भाजपा पर लगाया.
हरिद्वार में पूर्व मेयर ने किया प्रचार: हरिद्वार निकाय चुनाव में पूर्व मेयर अनीता शर्मा ने कांग्रेस के लिए प्रचार किया. इस दौरान हरिद्वार की पूर्व मेयर अनीता शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा हम 5 सालों में किए गए कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. उन्होंने कहा इन पांच सालों में हमने प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी जनता की सेवा की है. हरिद्वार मेडिकल कॉलेज देने का काम किया है. वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य किया गया है. सफाई व्यवस्था की गई है.
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी ने कहा उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा अब भारतीय जनता पार्टी जनता पार्टी का वास्तविक चेहरा पहचान गई है. हरिद्वार शहर की जनता कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है.
पढ़ें-रोचक होगा निकाय चुनाव, योगी आदित्यनाथ की हो सकती है एंट्री, उत्तराखंड भाजपा ने मांगा समय