देहरादून:नवगठित सेतु आयोग की कार्ययोजना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक की. बैठक में सीएम धामी ने सेतु आयोग की कार्ययोजना को लेकर अधिकारियों को अहम दिशा निर्देश दिए. उन्होंने अगले 2 सालों के लिए प्रभावी नीति बनाने के निर्देश दिए. सेतु, कौशल विकास और स्वरोजगार के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने को कहा. ताकि, राज्य के युवाओं को रोजगार के लिए अन्य राज्यो में न जाना पड़े. वहीं, स्किल डेवलपमेंट प्लान और योजनाओं को सरल बनाने की दिशा में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सेतु आयोग की ओर से जो भी कार्ययोजना बनाई जा रही है, वो अगले दो सालों में धरातल पर दिखाई दें. इसके साथ ही प्रदेश के जिलों की विकास के लिए संबंधित जिलों के भौगोलिक परिस्थितियों के अनुकूल विकास की योजनाओं पर काम किया जाए. सीएम धामी ने कहा कि सेतु आयोग के गठन का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में मजबूत और सुदृढ़ नीतियां बनाना, योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करना, प्रभावी कार्य संस्कृति को विकसित करना, विकास और पर्यावरण में संतुलन बना है. ताकि, योजनाओं को लागू करने और उन पर लगातार निगरानी रखी जा सके.