बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम नीतीश ने अपने आवास में लगे बोधि वृक्ष की पूजा की, लोगों को बुद्ध पूर्णिमा की दी शुभकामनाएं - CM Nitish Kumar - CM NITISH KUMAR

Buddha Purnima 2024: बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने आवास में लगे बोधि वृक्ष की पूजा की. इसके लिए बोधि वृक्ष को विशेष रूप से सजाया गया था. वहीं, उन्होंने प्रदेश एवं देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं भी दी.

Buddha Purnima 2024
सीएम नीतीश ने अपने आवास में लगे बोधि वृक्ष की पूजा की (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 23, 2024, 3:17 PM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार ने बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर सीएम आवास स्थित बोधि वृक्ष और बौद्ध शिला की पूजा अर्चना की. इस मौके पर बौद्ध गुरु भी मौजूद दिखें. मुख्यमंत्री ने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी है.

भगवान बुद्ध हर किसी के लिए प्रेरणादाई: सीएम नीतीश ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि भगवान बुद्ध का जीवन हर किसी के लिए प्रेरणादाई है. उनके जीवन दर्शन से हमें प्रेम, शांति, सद्भाव त्याग अहिंसा और संयम जैसे गुना को अपनाने की प्रेरणा मिलती है. भगवान बुद्ध का जीवन हम सभी के लिए आदर्श है.

प्रेम और सद्भाव बनाए रखें: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भगवान बुद्ध के बताए हुए अष्टांगिक मार्ग पर चलकर मनुष्य सम्यक और संतुलित जीवन यापन करने में सक्षम हो सकता है. मुख्यमंत्री ने बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर के मौके पर कामना किया कि भगवान बुद्ध की शिक्षा को आत्मसात कर हम आपसी प्रेम और सद्भाव की भावना को और मजबूत करेंगे.

सीएम नीतीश ने अपने आवास में लगे बोधि वृक्ष की पूजा की (ETV Bharat)

हर साल बुद्ध पार्क जाते थे सीएम: वहीं, बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर साल राजधानी पटना के बुद्ध पार्क में जाकर भगवान बुद्ध की मूर्ति की और बोधि वृक्ष की पूजा अर्चना भी करते रहे हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार्य संहिता लगने के चलते मुख्यमंत्री ने एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास के बौद्ध शिला और बोधि वृक्ष की ही इस बार पूजा अर्चना की है.

दलाई लामा ने लगाया था बोधि वृक्ष: बता दें कि मुख्यमंत्री आवास में बोधि वृक्ष बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने लगाया है. दलाई लामा जब भी बिहार आते हैं तो सीएम नीतीश से जरूर मिलते हैं. कई बार मुख्यमंत्री आवास भी गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आवास में लगे बोधि वृक्ष की विशेष देखभाल करते हैं और हर साल बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पूजा-अर्चना भी करते हैं. इस साल भी पूजा अर्चना की.

इसे भी पढ़े- बोधगया में भगवान बुद्ध की 2568वीं जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, देश-विदेश के हजारों श्रद्धालु शामिल - Procession On Buddha Purnima

ABOUT THE AUTHOR

...view details