बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के खिलाड़ियों को सीएम नीतीश जल्द देंगे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात, नालंदा में किया खेल अकादमी का निरीक्षण - CM Nitish Kumar

Rajgir International Stadium : बिहार के राजगीर में अंतरराष्ट्रीय खेल अकादमी का सीएम नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया है. बता दें कि 29 अगस्त को इस शानदार स्टेडियम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश करेंगे. इस स्टेडियम के उद्घाटन से कई तरह के खेलों को बिहार में बढ़ावा मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर-

खेल अकादमी का निरीक्षण करते सीएम नीतीश कुमार
खेल अकादमी का निरीक्षण करते सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 17, 2024, 9:40 PM IST

नालंदा में सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

नालंदा :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों को जल्द अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात के साथ लोगों को रोज़गार देंगे. बता दें कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय नालंदा दौरे पर पहुंचे हुए हैं. जहां वे राजगीर में अंतर्राष्ट्रीय खेल अकादमी सह क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया, जिसका 29 अगस्त को उद्घाटन करेंगे. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर परिसर में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिशा-निर्देश भवन निर्माण विभाग एवं खेल विभाग के पदाधिकारियों को दिया.

29 अगस्त को सीएम करेंगे उद्घाटन: यह प्रोजेक्ट 750 करोड़ की लागत से बन रहा है. जिसमें 23 से ज़्यादा खेल विधाओं के लिए उच्च स्तरीय खेल सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है. जल्द ही एथलेटिक्स, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, स्विमिंग पूल, टेबल टेनिस आदि सुविधाएं को उपयोग के लिए खेल विभाग को सौंप दिया जाएगा. 29 अगस्त को खेल दिवस के मौके पर इसका उद्घाटन किया जाएगा इसी को लेकर आज मुख्यमंत्री राजगीर पहुंचे थे.

सीएम नीतीश का नालंदा दौरा : आपको बता दें कि जिस प्रकार बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए जिस तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. उससे बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही खिलाड़ियों की मांग है कि इसके लिए जितनी राशि खर्च हुई है. उसी प्रकार यहां खिलाड़ियों के ठहरने के लिए बढ़िया होटल और एयरपोर्ट की सुविधा मिलेगी तभी यहां पर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आकर युवाओं का उत्साह बढ़ेगा. सिर्फ़ स्टेडियम बन जाने से खिलाड़ियों को लाभ नहीं मिलेगी. इससे युवाओं को अपने खेल के प्रति रुचि भी बढ़ेगा और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details