नालंदा :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों को जल्द अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात के साथ लोगों को रोज़गार देंगे. बता दें कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय नालंदा दौरे पर पहुंचे हुए हैं. जहां वे राजगीर में अंतर्राष्ट्रीय खेल अकादमी सह क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया, जिसका 29 अगस्त को उद्घाटन करेंगे. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर परिसर में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिशा-निर्देश भवन निर्माण विभाग एवं खेल विभाग के पदाधिकारियों को दिया.
29 अगस्त को सीएम करेंगे उद्घाटन: यह प्रोजेक्ट 750 करोड़ की लागत से बन रहा है. जिसमें 23 से ज़्यादा खेल विधाओं के लिए उच्च स्तरीय खेल सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है. जल्द ही एथलेटिक्स, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, स्विमिंग पूल, टेबल टेनिस आदि सुविधाएं को उपयोग के लिए खेल विभाग को सौंप दिया जाएगा. 29 अगस्त को खेल दिवस के मौके पर इसका उद्घाटन किया जाएगा इसी को लेकर आज मुख्यमंत्री राजगीर पहुंचे थे.