बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अगले 1 साल में बिहार में 10 लाख रोजगार देंगे', नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान - Nitish Kumar - NITISH KUMAR

JOBS IN BIHAR: यह बात स्पष्ट हो गया है कि बिहार में रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा. सीएम ने इसपर बड़ा ऐलान किया.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2024, 3:24 PM IST

पटना :बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही दावों की बरसात शुरू हो गई है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि अगले एक साल में 10 लाख लोगों को रोजगाग देंगे.

''हमने अपने कार्यकाल में 24 लाख लोगों को अब तक रोजगार दिया है. आने वाले समय में 10 लाख और लोगों को रोजगार देंगे.''-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

नीतीश कुमार को फूलों का गुलदस्ता देते जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा. (ETV Bharat)

'विशेष राज्य का दर्जा या पैकेज लेंगे' : जेडीयू के राज्य कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा लेंगे या विशेष पैकेज लेंगे. उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए हमने क्या किया है, यह आप लोगों को जाकर बताइए. बाढ़ राहत के लिए स्पेशल पैकेज की मांग केंद्र से की जाएगी.

जेडीयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार एवं अन्य नेता. (ETV Bharat)

'महागठबंधन में नहीं जाएंगे NDA में रहेंगे' : सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर से दोहराया कि 2025 में एनडीए के साथ ही चुनाव में उतरा जाएगा. उन्होंने कहा कि 1-2 बार गलती हुई (महागठबंधन में जाकर) है. अब ऐसी गलती नहीं होगी. हमलोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.

'सहयोगी दलों के साथ समन्वय बनाना अत्यंत जरूरी' : बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. पिछली बार के मुकाबले इस बार अधिक बहुमत से हमारी सरकार बनेगी. NDA के प्रमुख घटक दल होने के नाते हमें अपने सहयोगी दलों के साथ समन्वय बनाना अत्यंत जरूरी है.

घटक दलों के साथ मजबूत रिश्ते के लिए "संगत-पंगत" नाम से कार्यक्रम चलाएगी जेडीयू. 2025 में 220 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया है.

रोजगार के मुद्दे पर होगा चुनाव ? : कुल मिलाकर देखा जाए तो यह साफ हो गया है कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 2025 में एनडीए में रहकर ही चुनाव लड़ेगी. जिस प्रकार से मुख्यमंत्री रोजगार के मुद्दे को उठाया है इससे यह भी स्पष्ट हो गया कि चुनाव में रोजगार और नौकरी प्रमुख मुद्दा रहेगा. ऐसे में विपक्ष किस तरह से नई रणनीति बनाता है इसपर निगाह टिकी रहेगी.

ये भी पढ़ें :-

JDU प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक खत्म, सीएम कैंडिडेट के नाम पर लगी मुहर - Nitish Kumar

'CM नीतीश को दिया जाए भारत रत्न', पटना में JDU नेताओं ने लगाया पोस्टर - Nitish Kumar

ABOUT THE AUTHOR

...view details