पटना :बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही दावों की बरसात शुरू हो गई है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि अगले एक साल में 10 लाख लोगों को रोजगाग देंगे.
''हमने अपने कार्यकाल में 24 लाख लोगों को अब तक रोजगार दिया है. आने वाले समय में 10 लाख और लोगों को रोजगार देंगे.''-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
'विशेष राज्य का दर्जा या पैकेज लेंगे' : जेडीयू के राज्य कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा लेंगे या विशेष पैकेज लेंगे. उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए हमने क्या किया है, यह आप लोगों को जाकर बताइए. बाढ़ राहत के लिए स्पेशल पैकेज की मांग केंद्र से की जाएगी.
'महागठबंधन में नहीं जाएंगे NDA में रहेंगे' : सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर से दोहराया कि 2025 में एनडीए के साथ ही चुनाव में उतरा जाएगा. उन्होंने कहा कि 1-2 बार गलती हुई (महागठबंधन में जाकर) है. अब ऐसी गलती नहीं होगी. हमलोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.
'सहयोगी दलों के साथ समन्वय बनाना अत्यंत जरूरी' : बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. पिछली बार के मुकाबले इस बार अधिक बहुमत से हमारी सरकार बनेगी. NDA के प्रमुख घटक दल होने के नाते हमें अपने सहयोगी दलों के साथ समन्वय बनाना अत्यंत जरूरी है.