छपरा: बिहार के मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार प्रख्यात समाजवादी और जननायक नेता कर्पूरी ठाकुर के साथ अपनी तस्वीर देखकर मुस्कराने लगे. दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलेवासियों को कई योजनाओं की सौगात देने सारण पहुंचे थे. उनका कार्यक्रम मढ़ौरा और अमनौर के अपहर में था. उन्होंने मढ़ौरा में पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में नवनिर्मित 300-300 क्षमता के 2 छात्रावासों और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अवस्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया.
नीतीश कुमार ने कई योजनाओं का उद्घाटन किया: मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आज मढ़ौरा में सुरक्षा व्यवस्था काफी चौकस रही. वहीं मुख्यमंत्री का काफिला अमनौर पहुंचा. उन्होंने वहां के अमृत सरोवर का अवलोकन किया और वहां पर पौधरोपण भी किया. वहीं मढ़ौरा पहुंचने पर सारण के जिला अधिकारी अमन समीर के द्वारा मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेट किया गया. यहां भी सीएम नीतीश कुमार कई योजनाओं का भी आधारशिला रखी.
सारण में डेढ़ घंटे रुके:मुख्यमंत्री आज सारण मैं एक से डेढ़ घंटे की अवधि में रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई विकास के कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सारण से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता अमनौर विधायक मंटू सिंह, तरैया विधायक जनक सिंह सहित भाजपा और जेडीयू से जुड़े हुए कई नेता उपस्थित थे.
सीएम नीतीश कुमार करीब 11 बजे मढ़ौरा पहुंचे:मुख्यमंत्री का कार्यक्रम 11:05 बजे मढ़ौरा उसके बाद अमनौर और उसके बाद अपहर पहुचे. वहां पर मुख्यमंत्री ने भ्रमण किया और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले कई लाभुकों को चेक प्रदान किया. उसके बाद मुख्यमंत्री ने हरि जी उच्च विद्यालय अपहर का निरीक्षण किया और स्कूल की स्थिति को देखा और संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली. उसके बाद 12:10 पर मुख्यमंत्री पटना के लिए रवाना हो गए.