पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमारपिछले कुछ समय से लगातार योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के साथ मेगा प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में वह आज सारण जिले में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. सीएम आज मढ़ौरा में पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में नवनिर्मित 300-300 क्षमता के 2 छात्रावासों और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अवस्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन करेंगे साथ ही कई विकास योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
इन विकास कार्यों का जायजा लेंगे सीएम:मुख्यमंत्री उसके बाद ग्राम पंचायत राज अमनौर हरनारायण में अवस्थित अमृत सरोवर का निरीक्षण करेंगे. साथ ही ग्राम पंचायतराज अपहर में विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभुकों को चेक वितरित करेंगे. हरि जी अपहर उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज अपहर का जायजा भी लेंगे. सीएम नीतीश कुमार अगस्त महीने से ही एक्टिव मोड में हैं. कई जिलों का दौरा कर चुके हैं. केंद्र और बिहार सरकार की बड़ी योजनाओं का स्थल पर जाकर निरीक्षण भी किया है.
एक्टिव मोड में नीतीश कुमार:पूर्णिया एयरपोर्ट, पटना के बिहटा एयरपोर्ट और जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट का भी सीएम ने निरीक्षण किया है. राजगीर में बिहार के पहले खेल अकादमी और खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन भी किया है. नवादा में भी कई विकास योजनाओं का उद्घाटन कर चुके हैं. लगातार मुख्यमंत्री का विभिन्न जिलों में कार्यक्रम हो रहा है. सभी विभाग 2025 विधानसभा चुनाव से पहले महत्वपूर्ण योजनाएं का उद्घाटन और शिलान्यास मुख्यमंत्री से कराने में लगे हैं. सीएम सचिवालय के अनुसार आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में और गति पकड़ेगा.