पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेहरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक और बंपर जीत पर भारतीय जनता पार्टी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करके लिखा कि हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है. बता दें कि हरियाणा में बीजेपी को बहुमत से 2 सीट ज्यादा सीट मिली है. तीसरी बार बीजेपी को हरियाणा में 48 सीटें मिलीं हैं.
''हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने पर भारतीय जनता पार्टी को बधाई एवं शुभकामनाएं. हरियाणा की जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
48 सीट पर जीती बीजेपी : सुबह सुबह रुझानों में कांग्रेस का पलड़ा भारी दिख रहा था लेकिन कुछ ही घंटे बाद बाजी पलट गई और 48 सीट पर बीजेपी की बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बन गई. इस बार फिर नायब सिंह सैनी को सूबे की कमान मिलेगी. कांग्रेस इस बार उम्मीद से कम सीट ही निकाल पाई. दावा था कि कांग्रेस बहुमत लाएगी लेकिन 37 सीट पर सिमट गई. हालांकि कांग्रेस का हरियाणा में वोट प्रतिशत काफी अच्छा रहा है.
हरियाणा जीत से लौटा आत्मविश्वास : हरियाणा में बीजेपी को मिली जीत महाराष्ट्र में बूस्टर का काम करेगी. वहीं 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर बीजेपी की बार्गेनिंग पावर भी बढ़ गई है. यही वजह है कि हरियाणा में जीत का जश्न बिहार में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया.
ये भी पढ़ें-