पटना:दो दिनों के आराम के बाद आज एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार अभियान पर निकलेंगे. तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होनी है. तीसरे चरण में पांच सीटों में से जेडीयू की तीन सीट शामिल है. इसके अलावे एक सीट पर बीजेपी और एक सीट पर एलजेपीआर के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं. मधेपुरा, सुपौल और झंझारपुर में जेडीयू ने अपने सांसदों को ही फिर से मौका दिया है. खगड़िया सीट पर चिराग पासवान ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है. अररिया में भी निवर्तमान सांसद को बीजेपी ने टिकट दिया है.
सबसे पहले खगड़िया में करेंगे जनसभा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से आज तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. सीएम आज 4 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. सबसे पहले खगड़िया के बेलदौर प्रखंड के गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में सभा करेंगे. उसके बाद मधेपुरा के आलमनगर प्रखंड के पानी टंकी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.
अररिया और मधेपुरा में भी रैली:नीतीश कुमार अररिया लोकसभा क्षेत्र के रानीगंज प्रखंड के लाल जी उच्च विद्यालय मैदान में बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, आज अंतिम और चौथी सभा एसएनपीएम प्लस टू स्कूल मैदान मधेपुरा में करेंगे. मुख्यमंत्री एनडीए के चारों प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे.
मधेपुरा में सीएम का इलेक्शन कैंप:26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अररिया के फारबिसगंज में सभा कर चुके हैं. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसमें शामिल नहीं हुए थे. सीएम का 2 मई तक चुनावी अभियान चलेगा और मधेपुरा ही एक बार फिर से कैंप बनेगा. चुनावी सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पार्टी नेता भी मौजूद रहेंगे.