पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीसरे चरण की 5 सीटों पर अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. आज भी मुख्यमंत्री कई चुनावी सभा और रोड शो भी करेंगे. सीएम झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में आज दो जनसभा करेंगे. वहीं सुपौल और मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में एक-एक जनसभा करेंगे. इसके अलावा झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में उनका रोड शो भी होगा. जेडीयू की तरफ से मधेपुरा में दिनेश चंद्र यादव, सुपौल में दिलेश्वर कामैत और झंझारपुर में रामप्रीत मंडल चुनावी मैदान में हैं, जिनके लिए मुख्यमंत्री लगातार वोट मांग रहे हैं.
तीन सीटों पर जेडीयू के प्रत्याशी:तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होना है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटों में से 9 सीट पर चुनाव हो चुके हैं. तीसरे चरण में 5 सीटों में से तीन सीट मधेपुरा, झंझारपुर और सुपौल जेडीयू का है, वहीं अररिया बीजेपी का और खगड़िया चिराग पासवान की पार्टी का है.
29 अप्रैल से सीएम का तूफानी दौरा: तीसरे चरण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 29 अप्रैल से ही चुनावी अभियान की शुरुआत की है. पिछले दो दिन में सीएम 8 चुनावी सभा और दो रोड शो कर चुके हैं और आज एक बार फिर से कर चुनावी सभा के साथ एक रोड शो भी करने वाले हैं. जेडीयू की तरफ से तीनों सीट जीतने के लिए पूरी ताकत लगाई जा रही है.
मधेपुरा से सीएम का कैंपेन: मुख्यमंत्री दूसरे चरण में भी मधेपुरा को कैंप बनाए थे और तीसरे चरण में भी मधेपुरा को ही कैंप बना रखा है, वहीं से हेलीकॉप्टर से पांचों लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं और यह 2 मई तक चुनाव प्रचार चलने वाला है. मुख्यमंत्री के साथ जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी और संजय झा भी चुनाव प्रचार में शामिल हैं.