पटना: दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन मेंजननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. 30 मार्च को यह कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार आज शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
सीएम नीतीश जाएंगे दिल्ली:दरअसल जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न दिया जाएगा, जिसके लिए राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह आयोजित हो रहा है. जदयू के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता और सलाहकार केसी त्यागी के अनुसार समाजवादियों के लिए यह एक बड़ा दिन है. कर्पूरी ठाकुर बिहार के पुरोधा थे, ऐसे में सीएम नीतीश का कार्यक्रम में शरीक होना काफी महत्वपूर्ण है.
समारोह में एनडीए के कई नेता होंगे शामिल: इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित जदयू सहित एनडीए के कई नेता शामिल होंगे. नीतीश की दिल्ली यात्रा में भाजपा नेताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत भी होगी, क्योंकि पहले चरण का नामांकन के बाद अब दूसरे चरण का नामांकन शुरू हो चुका है. ऐसे में चुनाव प्रचार जोर पकड़ेगा और उसकी रणनीति भी मुख्यमंत्री भाजपा नेताओं के साथ बैठकर बना सकते हैं.