बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम नीतीश जाएंगे दिल्ली, कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के समारोह में होंगे शामिल - Bharat Ratna Karpoori Thakur

CM Nitish Kumar: दिल्ली में 30 मार्च को जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न दिया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना होंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 29, 2024, 9:27 AM IST

पटना: दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन मेंजननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. 30 मार्च को यह कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार आज शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

सीएम नीतीश जाएंगे दिल्ली:दरअसल जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न दिया जाएगा, जिसके लिए राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह आयोजित हो रहा है. जदयू के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता और सलाहकार केसी त्यागी के अनुसार समाजवादियों के लिए यह एक बड़ा दिन है. कर्पूरी ठाकुर बिहार के पुरोधा थे, ऐसे में सीएम नीतीश का कार्यक्रम में शरीक होना काफी महत्वपूर्ण है.

समारोह में एनडीए के कई नेता होंगे शामिल: इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित जदयू सहित एनडीए के कई नेता शामिल होंगे. नीतीश की दिल्ली यात्रा में भाजपा नेताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत भी होगी, क्योंकि पहले चरण का नामांकन के बाद अब दूसरे चरण का नामांकन शुरू हो चुका है. ऐसे में चुनाव प्रचार जोर पकड़ेगा और उसकी रणनीति भी मुख्यमंत्री भाजपा नेताओं के साथ बैठकर बना सकते हैं.

एनडीए की सरकार में मिला भारत रत्न: कर्पूरी ठाकुर को 100वीं जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार ने मरणोपरान्त भारत रत्न देने का ऐलान किया था. बिहार की राजनीति मेंकर्पूरी ठाकुर अति महत्वपूर्ण लीडर में से एक हैं. लोकनायक के बाद सामाजिक आंदोलन के नेताओं में जननायक की गिनती होती है. कर्पूरी ठाकुर राजनीतिक और सामाजिक बदलाव में एक देवदूत की तरह थे. वे बिहार के दो बार सीएम रहे लेकिन एक बार भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके. दूसरी बार सीएम बनते ही उन्होंने पिछड़े वर्गों के लिए 'मुंगेरीलाल आयोग' की अनुशंसा लागू की और आरक्षण का रास्ता खोला.

ये भी पढ़ें:कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की घोषणा पर भाजपा कार्यालय में आतिशबाजी, विजय सिन्हा बोले-'75 साल बाद मिला सम्मान'

ये भी पढ़ें:बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरान्त भारत रत्न, पीएम नरेन्द्र मोदी ने जननायक के अतुलनीय योगदान को किया याद

ABOUT THE AUTHOR

...view details