बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'34 लाख रोजगार दिया.. चुनाव से पहले 10 लाख नौकरी का वादा करूंगा पूरा', गांधी मैदान से CM नीतीश का बड़ा एलान - independence day 2024

NITISH KUMAR ANNOUNCED JOB: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर पटना के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया. वहीं, बिहार के लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जब से उनकी सरकार बनी है, तब से अब 34 लाख लोगों को नौकरी दी. बिहार विधानसभा चुनाव से पहली बाकी 10 लाख नौकरी का वादा भी पूरा कर दूंगा. पढ़ें पूरी खबर.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 15, 2024, 11:43 AM IST

Updated : Aug 15, 2024, 4:57 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV BHARAT)

पटना:आज पूरा देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडोत्तोलन किया. गांधी मैदान में अपने संबोधन के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही जॉब पाने वाले लोगों की संख्या 34 लाख हो जाएगी.

बिहार में 12 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी:सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने 10 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी, लेकिन साल के पूरा होते तक 12 लाख सरकारी नौकरी दे देंगे. अबतक 10 लाख लोगों को जॉब मिल चुकी है. दो लाख पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. करीब पौने चार लाख शिक्षकों की बहाली शुरू की गई. जब से उनकी सरकार बनी है 34 लाख लोगों को नौकरी दे चुके हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि नौकरी के नाम पर इधर-उधर की बातें करते रहते हैं.

"विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख की जगह 12 लाख नौकरी हम लोग देंगे. 34 लाख रोजगार लोगों को दे दिया गया है. चुनाव से पहले 10 लाख और रोजगार देने का लक्ष्य है. इसके साथ ही जॉब पाने वाले लोगों की संख्या 34 लाख हो जाएगी."-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी (ETV BHARAT)

लालू परिवार को घेरा: सीएम नीतीश कुमार मंच से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू परिवार कैसा परिवार है, जो 7 साल के लिए मुख्यमंत्री रहें और फिर पत्नी को सीएम बना दिए. इसके बाद फिर बेटा-बेटी को राजनीति में लाकर परिवारवाद किए. ये सिर्फ परिवार को आगे बढ़ाया. इन्हें बिहार की चिंता नहीं सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने का काम किया है. लेकिन हमलोगों ने अपने परिवार के लिए नहीं बिहार की जनता के लिए सबकुछ किया.

सीएम ने पत्रकारों से जोड़ा हाथ: संबोधन के दौरान एक ऐसा मौका भी आया जब सीएम नीतीश ने पत्रकारों के सामने हाथ जोड़ा और उनसे एक अपील भी कर दी. उन्होंने कहा कि आप लोगों से करबद्ध प्रार्थना है कि पुरानी बात को भी लिख दीजिए. हम तो काम करते हैं और हम आप लोगों के प्रति नाराज नहीं हैं. हम सब दिन आप लोगों का इज्जत करते रहते हैं, लेकिन देख लीजिए पहले क्या था अब क्या किया गया है.

पीएम मोदी को दिया धन्यवाद: गांधी मैदान से संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग विशेष राज आर्थिक मदद की मांग करते रहे हैं हमें खुशी है कि कई क्षेत्र में मदद मिली है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को गांधी मैदान से धन्यवाद भी दिया.

ये भी पढ़ें

स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान में मुख्य कार्यक्रम, शिक्षकों के लिए इन दो मुद्दों पर ऐलान कर सकते हैं CM - Independence Day 2024

'वीरो की कुर्बानी नहीं जाने देंगे व्यर्थ', विधानसभा में नंदकिशोर यादव और परिषद में अवधेश नारायण सिंह ने किया झंडोत्तोलन - INDEPENDENCE DAY 2024

'हम एक होकर एकता और भाईचारे की राह पर आगे बढ़ें', राबड़ी आवास पर लालू यादव ने किया झंडोत्तोलन - independence day 2024

Last Updated : Aug 15, 2024, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details