हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रत्नावली के समापन समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री सैनी, बोले- 'देश की संस्कृति को सहेजने का कार्य करने पर है गर्व'

रत्नावली समारोह के समापन समारोह में सूबे के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे और बच्चों की सांस्कृतिक कला की तारीफ की.

CM Naib Saini in Kurukshetra
CM Naib Saini in Kurukshetra (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 28, 2024, 4:30 PM IST

Updated : Oct 28, 2024, 5:47 PM IST

कुरुक्षेत्र:हरियाणा के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में चार दिनों के लिए हरियाणा दिवस के उपलक्ष में रत्नावली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसका आज यानी सोमवार को अंतिम दिन है. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में रत्नावली के समापन समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर और उनकी टीम की सराहना की. उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की रत्नावली आयोजक टीम को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं. जिन्होंने रत्नावली जैसे उत्सव का सफल आयोजन किया है और हरियाणा की संस्कृति को बखूबी दर्शाया है.

रत्नावली समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री: मुख्यमंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में रत्नावली पिछले कई सालों से मनाते आ रही है. यह हरियाणा के लोगों के लिए एक गौरव की बात है कि हम यहां पर अपनी हरियाणा की संस्कृति का प्रदर्शन करते हैं. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा के युवाओं को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए एक बहुत ही अच्छा मंच दिया है. ऐसे भूत से हमारे युवा कलाकार है जो कुरुक्षेत्र रत्नावली मंच से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं.

युवाओं को संस्कृति से जोड़ने के लिए रत्नावली का आयोजन:उन्होंने कहा कि इस बार अगर रत्नावली में 3000 से ज्यादा छात्र 34 विधाओं में भाग ले रहे हैं. हरियाणवी कल्चर को बढ़ावा देने के लिए यह एक अच्छा प्रयास है. मैं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इस प्रयास से काफी खुश हूं, कि जिन्होंने हमारे आने वाली पीढ़ियों को हमारी संस्कृति से अवगत कराने के लिए ऐसे आयोजन किए हैं. उन्होंने कहा कि जहां कला में रत्नावली के जरिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने नए आयाम स्थापित किए हैं. तो वहीं शैक्षणिक संस्थान में भी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने एक नया मुकाम हासिल किया है.

CM Naib Saini in Kurukshetra (Etv Bharat)

समारोह में बोले सीएम: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय भारत के जाने-माने विश्वविद्यालय की सूची में शामिल है. यहां पर हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर कर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की बात करें, तो यह हरियाणा का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है. जहां पर दूसरे राज्य से ही नहीं विदेशों से भी छात्र पढ़ाई करने के लिए आते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे समापन समारोह पर आमंत्रित किया गया है, जिसके चलते मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि मुझे भी आज अपनी हरियाणा की संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिला है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा रत्नावली समारोह ने पगड़ी को दिलाई पहचान, पगड़ी बांधने के माहिर जानें कौन है हरिकेश पपोसा

ये भी पढ़ें:हरियाणा में अधिकारी देख रहे थे कांग्रेस सरकार का सपना, आ गई बीजेपी, अब चुन-चुनकर खोज रही नायब सैनी सरकार

Last Updated : Oct 28, 2024, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details