मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव, एमपी में जहां पड़े श्रीराम के चरण, उन स्थानों का करेंगे विकास - Shree Ram Related Places Develop - SHREE RAM RELATED PLACES DEVELOP

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को बैतूल पहुंचे. यहां सीएम मोहन ने कई मंदिरों में दर्शन और पूजा-पाठ की. इस दौरान सीएम ने ऐलान किया कि जहां भी राम के चरण पड़े हैं, उन स्थानों का विकास किया जाएगा.

SHREE RAM RELATED PLACES DEVELOP
सीएम मोहन का बैतूल दौरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 10:31 PM IST

बैतूल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार को बैतूल के मुलताई पहुंचे. मुख्यमंत्री ने बैतूल जिले के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में विराजमान देवी-देवताओं को प्रणाम करते हुए कहा कि 'बैतूल आकर इसलिए आनंदित महसूस करता हूं, कि मुझे लगता है कि जिले में पूरे 33 करोड़ कोटि देवी-देवताओं का वास है. इसके साथ ही सीएम ने ऐलान किया कि जहां भी राम के चरण पड़े, उन स्थानों का विकास करेंगे.

'श्रीराम से जुड़े स्थानों का करेंगे विकास'

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जहां-जहां भगवान राम के चरण पड़े उन स्थानों का विकास करेंगे. किसी भी जगह गौमाता लावारिस घूमती है, सरकार उसकी चिंता करेगी. प्रत्येक पंचायतों में गौशाला बनाई जाएगी. दूध खरीदने पर भी सरकार बोनस देने वाली है. समस्त गौपालकों को इससे लाभ मिलेगा. हमारा संकल्प है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को दुनिया का नंबर 1 देश बनाना है. सीएम मोहन यादव ने अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान 5 से 16 जून तक चलाया जा रहा है. पूरे प्रदेश में जल संरचनाओं सहित पर्यावरण को सहेजने के अभियान चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही बैतूल में रोजगार के लिए कारखाने की योजना भी मूर्त रूप लेगी.

यहां पढ़ें...

शहीद के परिवार से मिले सीएम मोहन यादव, पत्नी को दिया एक करोड़ का चेक

मध्यप्रदेश की यूनिवर्सिटीज में मिलेगी पायलट ट्रेनिंग की डिग्री-डिप्लोमा, इस मामले में नंबर वन बनेगा एमपी

विकास की बढ़ेगी रफ्तार

इसके अलावा अस्पतालों में गरीब बीमार लोगों को इलाज के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाने-जाने के लिए मुफ्त एंबुलेंस की सुविधा भी शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश और केंद्र में डबल इंजन की सरकार रहने से विकास कार्य की रफ्तार बढ़ेगी. आपके संसदीय क्षेत्र के सांसद को प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है. इससे विकास कार्यों में रफ्तार आएगी. डीडी उइके और हम मिलकर जिले के विकास को नई गति देंगे.

वहीं मुलताई को पॉलिटेक्निक कॉलेज की सौगात देते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जाने की मांग की गई थी. जल्द ही मुलताई क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कॉलेज की सौगात दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details