बैतूल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार को बैतूल के मुलताई पहुंचे. मुख्यमंत्री ने बैतूल जिले के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में विराजमान देवी-देवताओं को प्रणाम करते हुए कहा कि 'बैतूल आकर इसलिए आनंदित महसूस करता हूं, कि मुझे लगता है कि जिले में पूरे 33 करोड़ कोटि देवी-देवताओं का वास है. इसके साथ ही सीएम ने ऐलान किया कि जहां भी राम के चरण पड़े, उन स्थानों का विकास करेंगे.
'श्रीराम से जुड़े स्थानों का करेंगे विकास'
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जहां-जहां भगवान राम के चरण पड़े उन स्थानों का विकास करेंगे. किसी भी जगह गौमाता लावारिस घूमती है, सरकार उसकी चिंता करेगी. प्रत्येक पंचायतों में गौशाला बनाई जाएगी. दूध खरीदने पर भी सरकार बोनस देने वाली है. समस्त गौपालकों को इससे लाभ मिलेगा. हमारा संकल्प है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को दुनिया का नंबर 1 देश बनाना है. सीएम मोहन यादव ने अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान 5 से 16 जून तक चलाया जा रहा है. पूरे प्रदेश में जल संरचनाओं सहित पर्यावरण को सहेजने के अभियान चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही बैतूल में रोजगार के लिए कारखाने की योजना भी मूर्त रूप लेगी.
यहां पढ़ें... |