उमरिया.सोमवार शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग दो युवकों की जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ दिखता है कि युवकों की बेरहमी से पिटाई की जा रही है और लोग तमाशबीन बने खड़े हैं. बाद में सामने आया कि ये बांधवगढ़ के एसडीएम अमित सिंह (Bandhavgarh Sdm Amit Singh) और तहसीलदार विनोद कुमार हैं. पिटाई करने वाले इन्हीं के कर्मचारी हैं. युवकों का कसूर सिर्फ इतना था कि इन्होंने एसडीएम साहब के वाहन को ओवरटेक कर लिया था.
सीएम ने तुरंत लिया एक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जानकारी जैसे ही सीएम मोहन यादव (Cm Mohan Yadav) को लगी, उन्होंने एसडीएम अमित सिंह को निलंबित करने के निर्देश दे दिए. सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'मध्य प्रदेश में सुशासन की सरकार है, प्रदेश में आमजन से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.' बता दें कि सीएम ने युवकों से मारपीट के मामले को गंभीरता से लिया है. इस मामले में SDM बांधवगढ़ अमित सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार सहित चार लोगों के खिलाफ सिविल लाइन चौकी में मामला दर्ज किया गया है.
ओवरटेक करने से गुस्साए एसडीएम
जानकारी के मुताबिक भरौला निवासी प्रकाश दहिया और शिव यादव नामक युवक अपनी कार क्रमांक MP20 CK 2951 से खैरा से भरौला जा रहे थे. इन युवकों ने एसडीएम के वाहन को ओवरटेक कर लिया था. इसके बाद एसडीएम साहब को इतना गुस्सा आ गया कि जीप से युवकों को घंघरी ओवरब्रिज के पास रुकवाया फिर अपने डाइवर और एक अन्य व्यक्ति से जमकर पिटवाया. इस पर भी जब साहब का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ तो उन्होंने युवकों के कांच फुड़वा दिए.