मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के मुखिया का बड़ा दावा, बोले-रायबरेली सीट हारने वाले हैं राहुल गांधी - Mohan Yadav On Rahul Gandhi - MOHAN YADAV ON RAHUL GANDHI

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से नामांकन भरा है. जिसे लेकर एमपी के सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी पर तंज कसा है. साथ ही राहुल गांधी के रायबरेली में हारने का दावा किया है.

MOHAN YADAV ON RAHUL GANDHI
प्रदेश के मुखिया मोहन यादव का बड़ा दावा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 6:16 PM IST

Updated : May 3, 2024, 7:09 PM IST

भोपाल।उत्तरप्रदेश के अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर चल रहे संशय पर आखिरकार विराम लग गया. अटकलों को विराम लगाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड के साथ अपनी पारिवारिक सीट रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं. शुक्रवार को राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन जमा किया. यह बात सामने आने के बाद देश और मध्य प्रदेश की सियासत में राहुल गांधी चर्चा का विषय बन गए हैं. एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राहुल गांधी पर चुटकी ली है.

रायबरेली में राहुल गांधी की होगी हार

सीएम मोहन यादव ने कहा कि 'अब राहुल गांधी की रायबरेली में हार होने वाली है.' मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि 'राहुल गांधी पिछली बार अमेठी से हारकर केरल तक भागे थे. वायनाड से हार की आशंका को देखते हुए राहुल गांधी ने रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने अमेठी में पांच साल तक काम किया है और उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में पांच विधानसभा में से चार में कांग्रेस की जमानत जब्त कराई थी.'

यहां पढ़ें...

रायबरेली में गांधी परिवार की विरासत आगे बढ़ाएंगे राहुल गांधी, कौन हैं किशोरी लाल जिनको कांग्रेस ने अमेठी से उतारा

टीआई ने करवाया शिवराज का माइक बंद, विधायक सुरेन्द्र पटवा ने भरी सभा में भड़कते हुए धमकाया

रायबरेली से राहुल गांधी ने भरा नामांकन

बता दें रायबरेली से चुनाव लड़ने के लेकर राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. बीजेपी यह कह रही है कि राहुल गांधी अमेठी में डर के चलते वहां चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि वे स्मृति ईरानी से चुनाव हार जाएंगे. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस बार तो राहुल गांधी को वायनाड से चुनाव हारने का डर सता रहा है, तभी वे रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं अमेठी से कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया है, जो स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

Last Updated : May 3, 2024, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details