रायसेन।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील के ग्राम तामोट में स्थित सागर मैन्यूफेक्चरर्स प्रायवेट लिमिटेड के नवीन निवेश परियोजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश नंबर वन राज्य बनेगा. सरकार की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस का डर आम जनता के मन से हटे, अपराधियों के मन में पुलिस का डर बैठे, इस प्रबंध में भी लगे हुए हैं.
शिवराज की योजनाएं आगे बढ़ाएंगे :सीएम ने कहा कि तामोट औद्योगिक क्षेत्र को नए तरीके से विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि प्रदेश में रोजगार बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. गरीब आदमी की सुनवाई होगी. गरीब आदमी का सम्मान हो, इस भाव को लगातार बनाए रखने की इच्छा है. सीएम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की व्यवस्थाओं को आगे चलने की हमारी सबकी इच्छा है. सीएम ने कहा कि उद्योगों से समृद्धि आती है तो रोजगार मिलता है. सीएम ने कहा कि सागर ग्रुप को नई यूनिट शुरू करने की बधाई. परमात्मा करें आपकी छठी यूनिट है, 600 यूनिट तक पहुंचे.