नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली पूर्ण रूप से चुनावी माहौल में रंग चुका है. अंतिम दौर में तमाम पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की जुगत अपना रही है. दिल्ली में आगामी 25 मई को चुनाव होना है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मतदाताओं को अपने पक्ष में साधने के लिए दिल्ली में लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं. आज उन्होंने वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट के आधा दर्जन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दक्षिणी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सहीराम पहलवान के लिए मतदान करने की अपील की.
मुख्यमंत्री केजरीवाल दक्षिणी दिल्ली के छह विधानसभाओं बदरपुर, तुगलकाबाद, कालकाजी, संगम विहार, अंबेडकर नगर और छतरपुर में जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री की सभा को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा तमाम तैयारियां की गई. मुख्यमंत्री केजरीवाल पेरोल पर जेल से बाहर आए हैं. उनको सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार करने के लिए 1 जून तक जमानत दी है. केजरीवाल जेल से बाहर आने के बाद ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं.