झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू प्रमंडल के मंईयां योजना के लाभुक इस दिन पाएंगे पहली किस्त, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे जारी - Mainya Samman Yojana - MAINYA SAMMAN YOJANA

Preparation for CM program. मंईयां सम्मान योजना के तहत पलामू प्रमंडल के लाभुकों को सीएम हेमंत सोरेन पहली किस्त 21 अगस्त को जारी करेंगे. इसे लेकर पलामू के चियांकि एयरपोर्ट पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

CM Hemant Soren will release first installment of Mainya Samman Yojana on August 21 in Palamu
सीएम हेमंत सोरेन और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते प्रशासनिक अधिकारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 20, 2024, 9:55 AM IST

पलामूः गढ़वा, पलामू और लातेहार के लिए मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को पहली किस्त की राशि 21 अगस्त को जारी की जाएगी. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन योजना की राशि को जारी करेंगे. चियांकि हवाई अड्डा पर उनका कार्यक्रम होगा. बता दें कि इस योजना की शुरुआत पाकुड़ से हो चुकी है.

बता दें कि 21 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन पलामू के दौरा पर रहेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर निर्धारित किया गया है. सीएम के कार्यक्रम को लेकर पलामू जिला प्रशासन तैयारी में जुट गई है. चियांकि अड्डा पर मुख्यमंत्री का मंच तैयार किया जा रहा है और टेंट लगाया जा रहा है. मुख्यमंत्री चियांकि हवाई अड्डा से ही पलामू, गढ़वा और लातेहार के लाखों लाभुकों को मंईयां योजना के तहत राशि को जारी करेंगे. यह योजना की पहली किस्त होगी.

पलामू डीसी शशि रंजन समेत अन्य टॉप अधिकारियों ने सोमवार को चियांकि हवाई अड्डा का जायजा लिया और तैयारियों की समीक्षा की. एक लंबे अरसे के बाद चियांकि हवाई अड्डा पर सीएम का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. इससे पहले पुलिस स्टेडियम और शिवाजी मैदान में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम आयोजित होता था. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती की जा रही है. कार्यक्रम स्थल पर तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. 3000 से भी अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की जा रही है और सैकड़ों की संख्या में दंडाधिकारी लगाए जा रहे हैं. वहीं सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है. वो भी अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गए हैं.

क्या है मंईयां योजना

झारखंड में 21से 50 साल की महिलाओं को हर महीने हजार रुपये योजना के तहत दी जाएगी. हर महीने इस उम्र की योग्य महिलाओं के बैंक खाते में 15 तारीख तक 1 हजार रुपए भेज दिए जाएंगे. इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता झारखंड का निवासी होना है. वैसी महिलाएं जो सरकारी या निजी नौकरी में ऊंचे पद पर हैं, या फिर जो आयकर का भुगतान करती हों, जिनका ईपीएफ कटता हो, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा. जिन महिलाओं का बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, वो भी इस योजना का लाभ दिसंबर 2024 तक उठा सकेंगी.

ये भी पढ़ेंः

सीएम हेमंत सोरेन 21 अगस्त को पलामू में, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों से करेंगे बात, जारी करेंगे राशि - CM Hemant Soren

पाकुड़ से मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत, सीएम हेमंत सोरेन ने प्रदेश की 86 हजार महिलाओं के खाते भेजे पैसे - CM Hemant Soren

पाकुड़ से सीएम करेंगे मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत, करोड़ों की परिसंपत्ति का होगा वितरण - Maiya Samman Yojana

ABOUT THE AUTHOR

...view details