रांची:पिछले सोमवार को खूंटी में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा का बीती रात इलाज के दौरान रिम्स में निधन हो गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स जाकर मंगल मुंडा के पार्थिव शरीर पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर मंगल मुंडा को नहीं बचा सके. उन्होंने कहा कि धरती आबा के वंशज मंगल मुंडा के निधन से उन्हें बेहद दुख पहुंचा है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने मंगल मुंडा के परिवार को राज्य सरकार के स्तर से हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया. मंगल मुंडा का पार्थिव शरीर रिम्स से खूंटी स्थित उनके गांव भेज दिया गया है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मंगल मुंडा सोमवार 25 नवंबर को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सिर में चोट लगने के बाद उन्हें गंभीर हालत में खूंटी से रिम्स भेजा गया था. मंगलवार को रिम्स के डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था, न्यूरोसर्जन डॉ आनंद प्रकाश ने उनका ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद मंगल मुंडा वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे.