रांची: अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा इटकी में खोले जा रहे 500 शैय्या वाला मेडिकल कॉलेज और स्कूल में पठन पाठन साल 2026 से शुरू हो जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार 24 जनवरी को इस विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थान के निर्माण का शुभारंभ करते हुए यह बातें कही. इटकी में बन रहे इस शैक्षणिक संस्थान की आधारशिला रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्थान द्वारा 5000 करोड़ रुपए इस पर निवेश किया जा रहा है. आने वाले समय में देश में अलग पहचान देने वाला यह संस्थान होगा.
इस मौके पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के कार्यों से फाउंडेशन की प्रतिष्ठा बढ़ रही है जिसकी रोशनी दूर तलक पहुंचेगी. इसके माध्यम से कमजोर से कमजोर परिवार तक फाउंडेशन द्वारा सहायता पहुंचाने का कार्य होगा. टीवी सेनेटोरियम मैदान इटकी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि खनिज संपदाओं से हटकर विकास के अन्य संभावनाओं को राज्य सरकार तलाश रही है.
उन्होंने कहा कि यहां लगभग 100 वर्ष से खनिज संपदा निकाली जाती रही हैं परंतु इसका लाभ झारखंड के मूलवासी को नहीं मिल पाया है. अजीम प्रेमजी फाउंडेशन एक ऐसा नाम है जिसे पूरी दुनिया जानती है. यह फाउंडेशन व्यापार के लिए नहीं बल्कि सामाजिक सरोकार के लिए जाना जाता है. इस संस्थान द्वारा समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक बेहतर शिक्षा तथा स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किया जा रहा है.
वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए सीएम ने अजीम प्रेमजी से की बात:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अजीम प्रेमजी के बीच बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अजीम प्रेमजी को पूरे झारखंडवासियों के तरफ से अभिनंदन और जोहार किया. उन्होंने कहा कि आपका और आपकी पूरी टीम के सहयोग से आज इटकी में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज और स्कूल निर्माण का शुभारंभ कार्य संपन्न हुआ है. आपकी टीम के द्वारा सामाजिक सरोकार और सेवा भाव के प्रति मैं आभार प्रकट करता हूं.