झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन मेकॉन-सिरम टोली फ्लाईओवर का सीएम ने किया औचक निरीक्षण, देखकर जानिए क्या कहा

सीएम हेमंत सोरेन विकास कार्यों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने मेकॉन चौक से सिरमटोली फ्लाईओवर का निरीक्षण किया.

CM Hemant Soren inspected the Mecon Siram Toli flyover
निरीक्षण करते सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 3, 2024, 4:22 PM IST

Updated : Dec 3, 2024, 4:40 PM IST

रांचीः सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरे एक्शन में हैं. सोमवार को राज्य के आला अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक के बाद आज मंगलवार को अचानक राजधानी रांची में मेकॉन चौक से सिरमटोली चौक तक बन रहे निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण करने पहुंचे. सीएम के औचक निरीक्षण की खबर मिलते ही निर्माण स्थल पर अधिकारी भी भागे भागे पहुंचे. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से फ्लाईओवर के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फ्लाईओवर निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समय सीमा पर विशेष ध्यान देने को कहा.

यह फ्लाईओवर अपने आप में एक अनोखा फ्लाईओवर होगा-सीएम

फ्लाईओवर निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि पूर्व में भी राज्य सरकार द्वारा कांटा टोली से सिरमटोली चौक तक बने फ्लाईओवर परियोजना को निर्धारित समय सीमा से पहले ही राजधानीवासियों को समर्पित किया जा चुका है. मेकॉन चौक से सिरमटोली चौक तक बन रहा यह फ्लाईओवर भी निर्धारित समय सीमा से पहले ही रांची वासियों को समर्पित किया जा सके इस निमित्त राज्य सरकार के पदाधिकारी, इंजीनियर एवं फ्लाईओवर निर्माण में लगे श्रमिक पूरी मेहनत और लगन के साथ अपने-अपने कार्य में जुटे हैं.

सीएम हेमंत सोरेन ने फ्लाईओवर का निरीक्षण किया (ईटीवी भारत)

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस फ्लाईओवर परियोजना का भी जल्द से जल्द शुभारम्भ हो, ताकि लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फ्लाईओवर चूंकि रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर से गुजर रहा है इसीलिए रेल गाड़ियों के आवागमन से संबंधित बिंदुओं का भी ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस फ्लाईओवर की देश और राज्य में एक अलग पहचान होगी. यह फ्लाईओवर अपने आप में एक अनोखा फ्लाईओवर होगा. औचक निरीक्षण में सीएम के साथ विधायक कल्पना सोरेन, सीएम के सचिव अविनाश कुमार, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

औचक निरीक्षण के दौरान सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)
Last Updated : Dec 3, 2024, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details