ETV Bharat / state

हो गया खुलासा, हेमंत कैबिनेट में कांग्रेस से होंगे चार मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष ने विधायक दल के नेता को लेकर भी कही ये बात

झारखंड सरकार की नई कैबिनेट में कांग्रेस को कितने मंत्री पद मिलेंगे, इसका खुलासा हो गया है.

New Hemant Soren cabinet
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के साथ अन्य नेता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 8 hours ago

रांची: झारखंड में गुरुवार को हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. इस मंत्रिमंडल में झामुमो, कांग्रेस और राजद से कौन-कौन विधायक मंत्री बनेंगे, इसको लेकर कयासों का दौर अभी भी जारी है. मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने रांची पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कौन विधायक मंत्री बनेंगे, यह बताने का अधिकार राजभवन को है. कांग्रेस कोटे से मंत्री बनने वाले विधायकों के नाम कांग्रेस आज रात मुख्यमंत्री को भेजेगी, जहां से इसे राजभवन भेजा जाएगा.

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कांग्रेस कोटे से बनने वाले मंत्रियों में क्षेत्रीय, जाति, लिंग, अनुभव और युवा सभी का ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता और विधायक दल के उपनेता, सचेतक का नाम भी तय किया जाएगा.

जानकारी देते कांग्रेस नेता (ईटीवी भारत)

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि इस बार भी कांग्रेस कोटे से कल चार मंत्री शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस विधायक दल का नेता कोई मंत्री नहीं होगा, बल्कि अलग और अनुभवी विधायक को जिम्मेदारी दी जाएगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि पूर्व में जो भी विभाग कांग्रेस के पास था, वही विभाग इस बार भी पार्टी कोटे से चुने गए मंत्रियों के पास रहेगा.

दिल्ली से रांची लौटे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पूर्व से चली आ रही परंपरा का पालन करते हुए मंत्री बनने वाले विधायकों के नाम सार्वजनिक नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में नए और पुराने चेहरों का समावेश होगा.

रांची: झारखंड में गुरुवार को हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. इस मंत्रिमंडल में झामुमो, कांग्रेस और राजद से कौन-कौन विधायक मंत्री बनेंगे, इसको लेकर कयासों का दौर अभी भी जारी है. मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने रांची पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कौन विधायक मंत्री बनेंगे, यह बताने का अधिकार राजभवन को है. कांग्रेस कोटे से मंत्री बनने वाले विधायकों के नाम कांग्रेस आज रात मुख्यमंत्री को भेजेगी, जहां से इसे राजभवन भेजा जाएगा.

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कांग्रेस कोटे से बनने वाले मंत्रियों में क्षेत्रीय, जाति, लिंग, अनुभव और युवा सभी का ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता और विधायक दल के उपनेता, सचेतक का नाम भी तय किया जाएगा.

जानकारी देते कांग्रेस नेता (ईटीवी भारत)

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि इस बार भी कांग्रेस कोटे से कल चार मंत्री शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस विधायक दल का नेता कोई मंत्री नहीं होगा, बल्कि अलग और अनुभवी विधायक को जिम्मेदारी दी जाएगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि पूर्व में जो भी विभाग कांग्रेस के पास था, वही विभाग इस बार भी पार्टी कोटे से चुने गए मंत्रियों के पास रहेगा.

दिल्ली से रांची लौटे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पूर्व से चली आ रही परंपरा का पालन करते हुए मंत्री बनने वाले विधायकों के नाम सार्वजनिक नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में नए और पुराने चेहरों का समावेश होगा.

कांग्रेस कोटे से मंत्री बनने वालों में अभी जो नाम सबसे आगे हैं, उनमें डॉ इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, अनूप सिंह और नमन विक्सल कोंगाड़ी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार: शपथ ग्रहण की तैयारियों के बीच सियासत तेज, भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने

मंत्री बनने की रेस में ये विधायक सबसे आगे, जानिए कैसी होगी सीएम हेमंत की नई टीम?

तय हो गया मंत्रिमंडल गठन का फॉर्मूला, 5 दिसंबर को होगा हेमंत कैबिनेट का विस्तार, ये विधायक बनने जा रहे हैं मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.