साहिबगंज :सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुवार को बरहेट विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया. करीब एक घंटे तक मुख्यमंत्री निर्वाचित पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत के साथ बैठे. इस दौरान उन्होंने दो सेट में नामांकन दाखिल किया. मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा.
नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री समाहरणालय भवन के मुख्य द्वार पर पहुंचे और मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वे बरहेट विधानसभा से प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने आये हैं. नामांकन के दौरान की कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली है.
उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. हमें जनता का विश्वास मिला है, साहिबगंज में राजमहल, बोरियो और बरहेट तीनों विधानसभा क्षेत्र में झामुमो फिर अपना परचम लहराने जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री भाजपा का प्रचार करने आ रहे हैं. चुनाव के बाद सब अपने काम में लग जाएंगे, यहां कोई नजर नहीं आएगा.
गौरतलब हो कि मौसम खराब होने के कारण सीएम का हेलीकॉप्टर दुमका से उड़ान नहीं भर सका. जिसके बाद सीएम हेमंत सोरेन सड़क मार्ग से ही साहिबगंज पहुंचे. नामांकन के बाद उन्हें तीन जनसभाओं को संबोधित करना था, लेकिन शाम हो जाने के कारण उन्होंने सिर्फ बरहेट विधानसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया.